गूगल ने हाल ही में अपने दो फ्लैगशिप Pixel 3, Pixel 3 XL लॉन्च किए हैं. फोटॉग्रफी के लिए ये स्मार्टफोन सेग्मेंट के बेस्ट हैं. ये स्मार्टफोन्स महंगे हैं इसलिए भारत में इनकी बिक्री बजट डिवाइस के मुकाबले कम होती है.
सस्ते Pixel 3 स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. हाल ही में Google Pixel 3 Lite की तस्वीर लीक हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इस स्मार्टफोन भारतीय मार्केट को टार्गेट करके लॉन्च कर सकता है.
अच्छी बात ये है कि Google Pixel 3 Lite का कैमरा Pixel 3 जैसा ही होगा. लीक्ड तस्वीरें देखकर भी ऐसा ही लगता है. हालांकि यह इतना भी सस्ता नहीं होगा और इसकी कीमत 40 से 50 हजार रुपये तक हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 3 Lite में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. हालांकि Pixel 3 में दो फ्रंट कैमरे हैं, Pixel 3 Lite में सिर्फ एक ही सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.
Pixel 3 के कैमरे में सॉफ्टवेयर बेस्ड कई फीचर्स हैं जो इसे दूसरे स्मार्टफोन्स से बेहतर बनाते हैं. इनमें नाइट साइट फीचर, सुपर रेज जूम और पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं. उम्मीद है कि Pixel 3 Lite में भी ये फीचर्स देखने को मिलेंगे. नाइट साइट फीचर कम रौशनी या अंधेरे में भी तस्वीरें क्लिक करता है जो कमाल का है.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसके हार्डवेयर क्या होंगे और इसे लॉन्च कब किया जाएगा. एक तथ्य और भी है कि हमेशा ये खबरें आती हैं कि ऐपल भारतीय कस्टमर्स को टार्गेट कर के लॉन्च करके सस्ता आईफोन लॉन्च करेगा. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. क्या गूगल ऐसा करेगा यह आने वाले समय में ही साफ होगा.