scorecardresearch
 

29 सितंबर को लॉन्च होगा Google Nexus 5 2015!

गूगल नेक्सस 5 (2015) 29 सितंबर को सैन फ्रैंसिस्को के इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट के दौरान दो नेक्सस फोन लॉन्च होने की खबर है एक हुवेई का और दूसरा एलजी का.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गूगल नेक्सस 5 (2015) 29 सितंबर को सैन फ्रैंसिस्को के इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट के दौरान दो नेक्सस फोन लॉन्च होने की खबर है एक हुवेई का और दूसरा एलजी का. गौरतलब है कि हुवेई कंपनी पहली बार नेक्सस स्मार्टफोन बना रही है.

Advertisement

पिछले कुछ दिनो से लगातार हुवेई नेक्सस की डिटेल और फोटो लीक हो रही है . अब खबर यह है कि गूगल 29 सितंबर को इन दोनो नेक्सस को लॉन्च करेगा. सीनेट की खबर के मुताबिक हुवेई के नेक्सस की साइज एलजी नेक्सस से बड़ा होगा. हालांकि अभी तक दोनो नेक्सस की कीमतों की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.

खबरों के मुताबिक हुवेई नेक्सस 5.7 इंच QHD डिस्प्ले का होगा और उसमे स्नैपड्रैगन 820 लगा होगा. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी खबर है. हालांकि डिटेल को लेकर गूगल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

खबरों के मुताबिक नेक्सस 5 (2015) के फीचर्स कुछ ऐसे होंगे

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 12.3 मेगापिक्सल रियर,5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.2 इंच (1080x1920)
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 2700mAh




Advertisement
Advertisement