scorecardresearch
 

एचटीसी M1 और S1 के नाम से बना रही है दो नेक्सस स्मार्टफोन

एलजी इस साल गूगल स्मार्टफोन नहीं लाएगी. इस ऐलान के बाद से ही यह माना जाने लगा कि इस साल गूगल ने नेक्सस डिवाइस के लिए एचटीसी को जिम्मा सौंपा है.

Advertisement
X
Google Nexus
Google Nexus

Advertisement

एलजी के इस साल गूगल नेक्सस बनाने से इनकार करने के बाद गूगल ने अपने पुराने Nexus पार्टनर HTC से करार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी कोडनेम M1 और S1 के तहत दो नेक्सस स्मार्टफोन पर काम कर रही है. हालांकि गूगल ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

स्मार्टफोन लॉन्च से पहले लीक करने के लिए मशहूर इवैन ब्लैस ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि एचटीसी एंड्रॉयड N के साथ दो नेक्सस डिवाइस MI और S1 बना रही है.

गीकबेंच बेंचमार्क लिस्टिंग में Google Nexus 6P के नाम से एक नेक्सस डिवाइस है जिसमें 4GB रैम बताया जा रहा है. जबकि Nexus 6P में 3GB ही रैम है. यानी अगले नेक्सस में 4GB मिलना संभव है. इसके अलावा कुछ ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि HTC अगले नेक्सस में 3D टच जैसा फीचर भी दे सकती है.

Advertisement

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि गूगल दो नेक्सस को मैर्लिन और सेलफिश नाम से डेवलप कर रह है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या एचटीसी और गूगल मिलकर एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नया स्टैंडर्ड सेट करने में कामयाब होते हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement