scorecardresearch
 

लॉकडाउन में पॉपुलर हुए इन दो ऐप्स को मर्ज कर सकता है गूगल: रिपोर्ट

Google के दो वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Duo और Meet लॉकडाउन के दौरान काफी पॉपुलर हुए हैं. आने वाले समय में इन दोनों ऐप का मर्जर हो जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

वीडियो कॉलिंग की बढ़ती डिमांड देखते हुए लगभग हर बड़ी टेक कंपनियां अब इस स्पेस में मज़बूती से आ चुकी हैं. गूगल ने हाल ही में Google Meet को जीमेल के साथ इंटीग्रेटेड कर दिया है.

इतना ही नहीं गूगल ने अपने प्रीमियम वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग Google Meet को सभी के लिए फ़्री भी कर दिया. हालांकि इसे 30 सितंबर तक के लिए ही फ़्री किया गया था. गूगल का दूसरा वीडियो कॉलिंग प्लेटफ़ॉर्म Duo भी है जो स्मार्टफोन्स के लिए है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ गूगल अपने इस Duo ऐप और Google Meet को मर्ज करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि आने वाले वक़्त में गूगल Duo को Google Mee से रिप्लेस कर सकता है.

9to5google की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फ़ैसला G Suite के हेड हावियर सोलटेरो ने लिया था. उन्होंने अपने इंप्लॉइज से कहा था कि दो वीडियो कॉल ऐप्स होने का कोई मतलब नहीं बनता है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक़ दो ऐप्स के कॉम्बिनेशन जब प्रोसेस में था तो इसे Duet कोडनेम दिया गया था. कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद वीडिओ कॉलिंग की डिमांड तेज़ी से बढ़ी और ज़ूम सबसे ज़्यादा पॉपुलर हो गया.

तब तक Google Meet G-Suit का हिस्सा हुआ करता थआ और सिर्फ प्रीमियम इंटरप्राइज यूजर्स ही इसे यूज करते थे. डिमांड देखते हुए गूगल ने मई में ऐलान किया कि Google Meet सभी के लिए फ्री कर दिया जाएगा. इसके बाद इसे कंपनी ने जीमेल में इंटीग्रेट कर दिया.

ग़ौरतलब है कि रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि गूगल मीट और डुओ वीडियो कॉलिंग ऐप का मर्जर के लिए कंपनी जल्दबाज़ी नहीं कर रही है, बल्कि ये कंपनी का लॉन्ग टर्म प्लान कहा जा सकता है और इसमें एक साल तक का भी समय लग सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement