गूगल के नए स्मार्टफोन गूगल नेक्सस 6 की कीमत घोषित हो गई है. इसे बनाने वाली कंपनी मोटरोला ने बताया कि यह भारत सहित 28 देशों में इस साल ही लॉन्च होगा. फ्लिपकार्ट ने भी अपनी साइट में इसकी सूचना दी है.
इस स्मारटफोन के बारे में गूगल प्ले में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक उसके 32 जीबी संस्करण की कीमत 44,000 रुपये होगी, जबकि 64 जीबी की कीमत 49,000 रुपये होगी.
यह दो रंगों में उपलब्ध होगा और भारत में इसकी बिक्री दिसंबर के शुरू में होगी. भारत के अलावा यह ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, स्पेन, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम में मिलेगा. यह फोन अमेरिका में प्री ऑर्डर में उपलब्ध था, लेकिन अब वहां यह पूरी तरह से आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है.