अगर आप गूगल के Nexus-6 स्मार्टफोन को खरीदने के इंतजार में थे तो आपके लिए खुशखबरी है. Nexus-6 फोन बुधवार से भारतीय बाजारों में बिकने लगेगा. इस फोन की कीमत 43,999 रुपये है.
कंपनी ने अपने सालाना आयोजन ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल (जीओएसएफ) के तहत इस स्मार्टफोन को विशेष रूप से पेश किया है. यह आयोजन 10-12 दिसंबर तक होगा. गूगल Nexus का यह नया अवतार अपने नाम के अनुरूप 6 इंच डिस्प्ले साइज से लैस है, जो 2560x1440 पिक्सल और 496ppi डेंसिटी के साथ एचडी का नया अनुभव देता है. फोन में 2.65Ghz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 चिपसेट लगा है और यह 3GB रैम के साथ बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड का दावा करता है.
गूगल नेक्सस 6 में 3220 mAh की बैटरी लगी है और टर्बो चार्जिंग से लैस है. यानी सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग पर 6 घंटे बैकअप का दावा. कंपनी ने जीओएसएफ-2104 के तहत क्रोमकास्ट भी पेश किया है जिसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने लेनोवा, एशियन पेंट्स, टाटा हाउसिंग व वेन ह्यूसन के कुछ उत्पाद भी विशेष रूप से पेश किए हैं.
गूगल का कहना है कि उसने देश में ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए जीओएसएफ की शुरुआत की है. नेक्सस 6 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी और इसकी कीमत 43,999 रुपये (32जीबी) तथा 48,999 रुपये (64जीबी) है. क्रोमकास्ट के लिए कंपनी ने भारती एयरटेल व स्नैपडील से हाथ मिलाया है.
जानिए गूगल Nexus-6 की खासियत
प्रोसेसर: 2.65Ghz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
रैम: 3GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, डुअल फ्लैश, 2 मेगापिक्सल फ्रंट
बैटरी: 3220 mAh
मेमोरी: 32GB और 64GB