scorecardresearch
 

Leak: सामने आई Google Pixel 2 की पहली तस्वीर

इस साल Pixel 2 लॉन्च होगा और कंपनी ने पहले से ही कहा है कि यह प्रीमियम होगा और कीमतें भी पहले जैसी यानी महंगी होगी. इसी बीच Google Pixel 2 की एक लीक तस्वीर सामने आई है.

Advertisement
X
Google Pixel
Google Pixel

Advertisement

अमेरिकी टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल ने पिछले साल Pixel स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये से शुरू है. इस साल Pixel 2 लॉन्च होगा और कंपनी ने पहले से ही कहा है कि यह प्रीमियम होगा और कीमतें भी पहले जैसी यानी महंगी होगी. इसी बीच Google Pixel 2 की एक लीक तस्वीर सामने आई है.

इस लीक तस्वीर में आप देखेंगे की इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है और वर्टिकल कैमरा सेटअप के नीचे ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी नजर आ रहा है. सामने से देखने पर स्क्रीन भी काफी बड़ी नजर आ रही है. पिछले Pixel स्मार्टफोन में डुअल कैमरा नहीं दिया गया था. लेकिन कंपनी के दावे के मुताबिक उसका कैमरा शानदार था. इस तस्वीर को ट्विटर यूजर इवान ब्लास ने अपने अकाउंट में शेयर किया है.

Advertisement

लीक हुई तस्वीर में डुअल कैमरे से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी ने नए Pixel 2 में एडवांस्ड कैमरा दिया होगा. पिछली लीक हुई खबरों से ये भी पता चला था कि कंपनी Pixel 2 के साथ Pixel 2 XL भी लॉन्च कर सकती है. इनका कोड नेम Walleye और Muski रखा गया है.

आपको बता दें कि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल इस साल एक बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि गूगल का यह बजट स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च नहीं होगा, बल्कि इसे वैसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा जहां स्मार्टफोन का यूज तेजी से बढ़ रहा है. इसमें भारत का नंबर सबसे ऊपर आता है.

गौरतलब है कि हाल ही में सैमसंग ने Galaxy S8 और S8+ लॉन्च किया था. इसके बाद अब iPhone8 का भी इंतजार जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स बताते हैं कि Pixel 2 डिवाइसेस को सैमसंग और आईफोन के इन स्मार्टफोन्स को टक्कर देने लायक बनाया जाएगा. इनमें कई एडवांस्ड फीचर दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement