scorecardresearch
 

Google Pixel 2 पर ऐसे मिलेगा 21 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

Google Pixel 2 पर फ्लिपकार्ट पर भी काफी बड़ी डील मिल रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 39,999 रुपये या उससे भी कम में खरीद सकते हैं. गूगल ने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की ग्लोबल लॉन्चिंग अक्टूबर में की थी. भारत में Pixel 2 (64GB) की वास्तविक कीमत 61,000 रुपये है, वहीं इसके 128GB वैरिएंट की कीमत 71,000 रुपये है.

Advertisement
X
Google Pixel 2
Google Pixel 2

Advertisement

Google Pixel 2 पर फ्लिपकार्ट पर भी काफी बड़ी डील मिल रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 39,999 रुपये या उससे भी कम में खरीद सकते हैं. गूगल ने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की ग्लोबल लॉन्चिंग अक्टूबर में की थी. भारत में Pixel 2 (64GB) की वास्तविक कीमत 61,000 रुपये है, वहीं इसके 128GB वैरिएंट की कीमत 71,000 रुपये है.

अब इस स्मार्टफोन में फ्लिपकार्ट पर 11,001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसकी कीमत 49,999 रुपये हो जाएगी. साथ ही सभी बैकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स को 10,000 रुपये की छूट का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा. इससे इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 39,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा Pixel 2 पर 18,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

Google Pixel 2 Review: कैमरा, AI और बेहतरीन सॉफ्टवेयर, जो इसे बनाता है दूसरों से अलग

Advertisement

इतना ही नहीं जब ग्राहक एक निश्चित अंतराल के बाद इस स्मार्टफोन को लौटाते हैं तो उन्हें 36,500 रुपये की बायबैक गारंटी भी दी जा रही है. Google Pixel 2 ऑफर 7 दिसंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर तक जारी रहेगा. ग्राहक ध्यान रखें ऊपर दी गई कीमत Pixel 2 के 64GB वैरिएंट के लिए है. डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर के बाद  Pixel 2 की कीमत OnePlus 5T के सेगमेंट में आ गई.

इसी के साथ Pixel 2 XL को भी लॉन्च किया गया था. भारत में Pixel 2 XL के 64GB वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये है और इसके 128GB वैरिएंट की कीमत 82,000 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर जिस बैनर पर ऑफर की जानकारी दी गई है उसमें Pixel 2 XL का नाम भी दर्ज किया गया है. यानी Pixel 2 वाला ऑफर Pixel 2 XL पर लागू होगा. लेकिन बाकी तमाम जानकारियां 7 दिसंबर को सेल शुरू होने के बाद ही सामने आएगी.

Advertisement
Advertisement