scorecardresearch
 

गूगल के इस स्मार्टफोन की कीमत 27 हजार रुपये तक घटी

भारत में गूगल के Pixel 2 XL स्मार्टफोन की कीमत 40 प्रतिशत कम कर दी गई है. जानें क्या है नई कीमत.

Advertisement
X
Pixel 2 XL
Pixel 2 XL

Advertisement

Google Pixel 2 XL की कीमत भारत में कम कर दी गई है और गूगल का पिछले साल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में 45,499 रुपये की नई कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. ये कीमत इस स्मार्टफोन के 64GB वाले बेस वेरिएंट के लिए है. इसे पिछले साल नवंबर में 73,000 रुपये में लॉन्च किया गया था. यानी इसमें कुल 27,501 रुपये की छूट अब ग्राहकों को मिलेगी.

यानी लॉन्चिंग की कीमत के हिसाब से अब इसमें 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. गूगल ने भारत में अभी तक आधिकारिक रूप से किसी भी पिक्सल 2 वेरिएंट की कीमतों में कटौती की जानकारी नहीं दी है. हालांकि जब 9 अक्टूबर को Pixel 3 का लॉन्च इवेंट होगा तब इसकी घोषणा की जा सकती है. Pixel 2 XL की कीमत में कटौती की जानकारी मुंबई बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर महेश टेलीकॉम के हवाले से मिली है.      

Advertisement

इस स्मार्टफोन टॉप वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में फिलहाल 82,000 रुपये है. हालांकि Pixel 3 की लॉन्चिंग के बाद इसकी कीमत भी कम होने की उम्मीद है.

इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Active Edge को भी सपोर्ट करता है. यानी फोन के साइड को स्क्विज़ करने से कई तरह के टास्क किए जा सकते हैं. बॉय डिफाल्ट ये गूगल असिस्टेंट लॉन्च करता है और फोन को साइलेंट मोड पर कर देता है. इसी तरह का फंक्शन HTC U11 में भी दिया गया था.

पिक्सल कैमरा में ऑगमेंटेड रिएलिटी फीचर सपोर्ट भी दिया गया है जिसमें AR स्टिकर भी शामिल है. यानी आप 3D कैरेक्टर्स और इमोजी को फोटो और वीडियो में जोड़ सकते हैं और किसी सीन को कैप्चर करते वक्त उन्हें आसपास मूव करते देख सकते हैं. इसमें 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें फ्रंट फेसिंग स्टिरियो स्पीकर्स के साथ OLED डिस्प्ले भी दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के कैमरों में डुअल पिक्सल सेंसर दिया गया है. जो हर पिक्सल को दो में डिवाइड कर देगा. यानी दो कैमरों का काम ये डुअल पिक्सल सेंसर वाला कैमरा करके देगा. इस स्मार्टफोन के रियर में 1.8 अपर्चर के साथ 12.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Advertisement
Advertisement