गूगल के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 3 को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. हर तरह के लीक्स और रिपोर्ट्स आ रहे हैं. लेकिन अब कुछ ऐसी रिपोर्ट हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है. Pixel 3 XL की तस्वीर पिक्सल सबरेडिट पर पोस्ट की गई है जिसे 9टु5 मैक ने पब्लिश किया है. हालांकि जैसा पहले रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि इसमें नॉच होगा, लेकिन ऐसा नहीं है.
ये तस्वीर फ्रंट से देखने में Google Pixel 2 जैसी ही है, क्योंकि इसकी डिस्प्ले बेजल लेस नहीं है. दो फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स और डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. रियर पैनल की बात करें इसमें भी कुछ नया नहीं दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कंपनी गूगल पिक्स्ल 3 में ऑल ग्लास रियर देगी.
ताजा लीक के मुताबिक Pixel 3 में 5.5 इंच की डिस्प्ले होगी और इसमें 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरा दिए जाएंगे. एक लेंस का अपर्चर f/1.8 होगा, जबकि दूसरे का अपर्चर f/ 2.2 होगा. हालांकि गूगल ने एक कैमरे के सहारे ही सॉफ्टवेयर से बोके इफेक्ट दिया था. इसलिए फ्रंट में दो कैमरा दिया जाना थोड़ा अजीब है. ऐसा भी मुमकिन है कि इसे सिक्योरिटी के लिहाज से दिया जा रहा है ताकि इसमें फेस ऑथेन्टिकेशन दिया जाए.
भले ही गूगल के नए पिक्सल स्मार्टफोन में iPhone X जैसा नॉच न मिले, लेकिन जेस्चर फीचर जरूर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि गूगल ने Android Pie में जेस्चर सपोर्ट दिया है पिक्सल की भी जितनी तस्वीरें लीक हुई हैं उससे भी यह अंदाजा लगाया जा सकता है. यह देखना दिलचस्लप होगा कि एंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर को कितना पसंद करते हैं.