Pixel 3 और Pixel 3 XL में कई ऐसे फीचर्स हैं जो किसी दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं मिलेंगे. आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के अनोखे फीचर्स के बारे में.
Duplex फीचर
गूगल पिक्सल यूजर्स को Duplex फीचर सबसे पहले यूज करने को मिलेगा. इस फीचर के तहत यूजर्स फोन के जरिए रियल लाइफ टास्क कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपको सिर्फ फोन को कहना है कि किसी रेस्त्रां में टेबल बुक करे तो आपको फोन खुद से कॉल करके टेबल बुक कर देगा और ऐसा संभव गूगल असिस्टेंट से होगा. शुरुआत में यह फीचर अमेरिका के न्यू यॉर्क, ऐटलांटा, फिनिक्स और सैन फ्रैंसिस्को बे एरिया में उपलब्ध होगा जहां इस फीचर के जरिए रेस्त्रां में टेबल बुक कराए जा सकेंगे.
आपको बता दें कि गूगल ड्यूप्लेक्स कंपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सर्विस है जो फिलहाल एक्सपेरिमेंट के दौर से गुजर रही है.
कॉलिंग डिस्प्ले
Pixel 3 का एक खास फीचर ये है कि स्पैम कॉलिंग के बारे में आपको आसानी से पता चलेगा. इसमें रियल टाइम ट्रांस्क्रिप्शन दिया जाएगा. इस फीचर के तहत गूगल असिस्टेंट खुद संभावित स्पैम कॉल का जवाब देगा और कॉलर की तरफ से दो रिस्पॉन्स मिलेगा उसे लिख कर बताया जाएगा. इसके बाद आप तय कर सकते हैं कि आपको उस कॉल का जवाब देना है या नहीं. चाहें तो आप ब्लॉक कर सकते हैं ताकि आगे से वो स्पैम कॉन न आए. ये वाकई दिलचस्प फीचर है, देखना होगा ये काम कैसे करता है.
जैसे ही स्क्रीन कॉल बटन टैप करेंगे गूगल असिस्टेंट कॉलर को बता देगा कि आप उसका जवाब गूगल असिस्टेंट के जरिए दे रहे हैं और आपको बातचीत की कॉपी मिल जाएगी. गूगल असिस्टेंट कॉलर से उनका नाम पूछेगा और कॉल करने की वजह पूछेगा और आपको रियल टाइम बताया जाएगा.
वायरलेस फास्ट चार्जिंग
इस बार कंपनी ने फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. 15 मिनट चार्ज करके घंटे भर स्मार्टफोन चला सकते हैं. कंपनी ने इस फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग स्टैंड भी लॉन्च किया है जिसे अलग से बेचा जाएगा. इस स्टैंड को गूगल हब की तरह फोटो फ्रेम के तौर पर भी यूज कर सकते हैं. इससे आप म्यूजिक कंट्रोल भी कर सकते हैं और सवाल जवाब भी कर सकते हैं.