scorecardresearch
 

Google के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 10 हजार तक की छूट

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 29 सितंबर से होगी और ये सेल 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस दौरान गूगल डिवाइसेज पर छूट मिलेगी.

Advertisement
X
Pixel 3a
Pixel 3a

Advertisement

  • Google Pixel 3a मई में 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ था
  • Google Pixel स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए हैं मशहूर

बहुत सारे स्मार्टफोन लवर्स ऐसे हैं जो सॉफ्टवेयर और कैमरे की परफॉर्मेंस के लिए Google Pixel डिवाइसेज को सेलेक्ट करते हैं. पिक्सल डिवाइसेज खासतौर पर बेहतरीन स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में फोटोग्राफी लवर्स गूगल के स्मार्टफोन्स पर पैसे लगाने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे ही ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान पिक्सल रेंज पर 10 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल की शुरुआत 29 सितंबर से होगी और ये सेल 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Google Pixel 3a को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.  इस फोन को मई के महीने में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 38,999 रुपये में उपलब्ध है. Pixel 3a XL की बात करें तो इसे 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान इसे 34,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

Pixel 3 सीरीज की बात करें तो इसे पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. सेल के दौरान इस पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि फ्लिपकार्ट ने Pixel 3 XL पर डिस्काउंट का खुलासा नहीं किया है. वहीं फ्लिपकार्ट सेल में Pixel 3 के 4GB/64GB वेरिएंट को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा.  

आपको बता दें Pixel 4 और Pixel 4 XL को अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि तब भी Pixel 3 और 3a सीरीज पर पैसा लगाया जा सकता है. अच्छी बात ये है कि पिक्सल रेंज पहले से ही एंड्रॉयड 10 पर चल रहे हैं. एंड्रॉयड 10 गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन है.  

Advertisement
Advertisement