जून में Google ने सबसे पहले खुद ही Pixel 4 की तस्वीर जारी कर दी. ये तस्वीर एक कथित लीक के बाद आई. तब से अब तक Pixel 4 सीरीज की जितनी तस्वीरें लीक हुई हैं, शायद ही इस साल किसी दूसरे स्मार्टफोन लॉन्च से पहले उसकी इतनी तस्वीर ली हुई है.
जून से लेकर अब तक ये सिलसिला जारी है और अब आखिरकार वो समय आ गया जब कंपनी इसे ऑफिशियली लॉन्च करेगी. 15 अक्टूबर को Google Pixel सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. तस्वीरें आपके सामने हैं. आपको अंदाजा हो गया होगा कि फोन का डिजाइन कैसा होगा.
Pixel 4 सीरीज के रियर पैनल पर स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है और इस बार शायद कंपनी XL मॉडल से नॉच हटा देगी. गूगल ने काफी पहले ही अपने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में अगले पिक्स्ल में दिए जाने वाले कुछ क्रांतिकारी फीचर्स के बारे में बताया था. इसमें मुख्य रूप से जेस्चर कंट्रोल शामलि है, जिसके तहत बिना टच किए फोन यूज कर सकेंगे.
Pixel 4 के साथ कंपनी नए कलर वेरिएंट भी लाने की तैयारी में है. इनमें Maybe Pink, Sky Blue, Really Yellow, Slightly Green, Just Black, Oh So Orange शामिल है. यह अनोखे कलर वेरिएंट नेम पहले से गूगल करती आई है. रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 4 सीरीज के चार कलर वेरिएंट्स आ सकते हैं.
Face unlock और Motion sensorsइस स्मार्टफोन में मोशन सेंसर्स दिए जाएंगे. कंपनी ने कहा है कि इसमें Soli Radar Chip लगा होगा. इसके तहत Apple Face ID की तरह ही इसमें फेस अनलॉक काम करेगा यानी ये फ्रंट कैमरा बेस्ड नहीं होगा. मोशन सेंस के तहत फोन के ऊपर हैंड वेव करके आप टास्क परफॉर्म कर सकेंगे.
Pixel 4 सीरीज में Qualcomm Snapdrgaon 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है और डिस्प्ले के तौर पर कंपनी AMOLED पैनल यूज कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Pixel 4 का एक 5G वर्जन भी लॉन्च कर सकती है जो चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.