Google Pixel 4a को अब भारत में सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. गूगल ने इस फोन को देश में पिछले हफ्ते लॉन्च किया था. Pixel 4a, Pixel 3a का ही अपडेट है.
Google Pixel 4a की कीमत भारत में 31,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की है. ग्राहक इसे केवल सिंगल जस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.
Pixel 4a पर सेल ऑफर्स की बात करें तो सीमित समय के लिए इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही SBI ग्राहक इस पर 10 प्रतिशत एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.
Google Pixel 4a के स्पेसिफिकेशन्स
ये एंड्रॉयड 10 पर चलता है और ये एंड्रॉयड 11 पर अपग्रेडेबल है. इसमें 5.81-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12.2MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे में OIS का सपोर्ट भी मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, इसे कार्ड की मदद से बढ़ाया नहीं जा सकता.
कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और एक USB टाइप-C पोर्ट का ऑप्शन दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर इसके बैक में है और इसकी बैटरी 3,140mAh की है. यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.