scorecardresearch
 

Google के नए Pixel 4a स्मार्टफोन की कीमत और फोटोज आईं सामने

Google Pixle 4a का डिजाइन एक बिलबोर्ड में दिखा है. इस स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

Advertisement
X
Pixel 4a
Pixel 4a

Advertisement

Google अगले महीने यानी मई में नए Pixel स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले Pixel 4a की कीमत और इसका डिजाइन एक होर्डिंग पर मेंशन किया गय है. कंपनी ने बिलबोर्ड क जरिए अपने आने वाले स्मार्टफोन का टीजर पेश किया है.

Pixel 4a की शुरुआती कीमत 400 डॉलर (लगभग 29,660 रुपये) होगी. आपको बता दें कि कंपनी ने पिछली बार Pixel 3a भी इसी कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. Pixel 3a को कंपनी ने पिछले साल पेश किया था.

Pixel 4a के इस बिलबोर्ड में फोन का फ्रंट और बैक देखा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है.

लेफ्ट कॉर्नर में सेल्फी के लिए कंपनी ने पंचहोल का यूज किया है. इतन ही नहीं इस स्मार्टफोन में पतले बेजल्स हैं और चिन दिया गया है.

Advertisement

Pixel 4a के फ्रंट में स्वॉयर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल है जो लेफ्ट साइड में है. कलर मैट ब्लैक है है. साइड एंगल की बात करें तो यहां ग्रीन कलर का लॉक बटन देखा जा सकता है. Pixel स्मार्टफोन्स में कलर बटन देने का ट्रेंड है.

Pixel 4a में सिर्फ एक ही रियर कैमरा है और इसके साथ इस मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश दिया गया है. फिंगरप्रिंट स्कैनर भी बैक में है इस बार कंपनी ने अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया है. इसे कंपनी कम से कम दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च कर सकती है.

Pixel 4a में 60Hz की डिस्प्ले दिया जाएगा और इसमें USB Type C कनेक्टर होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और इससे 4K वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकेंगे.

गौरतलब है कि पिछले साल लॉन्च किए गए पिक्सल स्मार्टफोन्स भारत नहीं आए हैं. इसकी वजह Project Soli है. भारत में ये फ्रिक्वेंसी लॉक्ड है और बिना इस रेडार के कंपनी भारत में लॉन्च नहीं कर सकती थी.

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं. लेकिन उम्मीद है इसे कंपनी भारत में लॉन्च करेगी.

Advertisement
Advertisement