scorecardresearch
 

Google Pixel 4a का रीटेल बॉक्स लीक, ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स

Google का अगला पिक्सल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है. Pixel 4a की रीटेल बॉक्स लीक हुआ है. इस स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा.

Advertisement
X
Pixele 4a retail box leaked
Pixele 4a retail box leaked

Advertisement

Google Pixel 4a का रीटेल बॉक्स लीक हो गया है. इस फोन को कंपनी अपने सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2020 के दौरान लॉन्च करने वाली थी. लेकिन कोरना वायरस आउटब्रेक को देखते हुए कंपनी ने इस इवेंट को ही कैंसिल कर दिया.

Google Pixel 4a कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए Pixel 3a का अगला वर्जन होगा और इसकी कीमत भी Pixel के फ्लैगशिप सीरीज से कम होगी.

Pixel 4a की कीमत कंपनी 399 डॉलर रख सकती है. गौरतलब है कि भारत में Pixel 3a को 39,999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 4a में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी और ये फुल एचडी प्लस है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए Adreno 618 दिया गया है.

Advertisement

Pixel 4a में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी जा सकती है. दूसरे वेरिएंट में 128GB की स्टोरेज दी जा सकती है. दिलचस्प ये है कि इस स्मार्टफोन में एक ही रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्राइमरी कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट्स जस्ट ब्लैक और बेयरली ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.

Google Pixel 4a में 3,080mAha की बैटरी दी जाएगी और इसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement