लॉन्च होने से पहले ही Google के दो नए और खास स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL लीक हो गए हैं. स्पेसिफिकेशन्स से लेकर इनकी आधिकारिक इमेज तक लीक हो गई है. ब्रिटेन के फोन विक्रेता चेन कारफोन वेयरहाउस ने इन दोनों स्मार्टफोन्स की जानकारी पोस्ट कर दी हैं.
कल यानी 4 ऑक्टूबर को गूगल का हार्डवेयर इवेंट आयोजित होगा जिसके लिए कंपनी जोर शोर से प्रचार कर रही है. इस दौरान ये दोनों स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाएंगे. लेकिन ब्रिटेन के इस रिटेलर ने गूगल के इरादों पर एक तरह से पानी फेरते हुए दुनिया को पहले ही इसकी जानकारी दे दी है.
इस रिटेलर की वेबसाइट पर इन दोनों स्मार्टफोन्स की उपलब्धता और दूसरी तमाम जानकारियां दर्ज की गई हैं. हालांकि ऐसा संभव है कि इमेज और स्पेसिफिकेशन इससे काफी अलग हों. क्योंकि यह आधिकारिक नहीं है.
अब हम आपको वेबसाइट और रिपोर्ट्स के हवाले से इन दोनों स्मार्टफोन्स यानी Google Pixel और Pixel XL के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.
Google Pixel XL में 5.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रिजोलुशन 2560X1440 पिक्सल होगा. इसमें गोरिल्ला ग्लास 4 स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा इसकी बैटरी 3,450mAh की है.
Google Pixel में 5 इंच की AMOLED डिस्प्ले जिसका रिजोलुशन 1920X1080p है. इसमें भी गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है.
दोनों स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर लगाए गए हैं जिसकी स्पीड 2.15GHz होगी. साथ ही इनमें 4GB रैम दिए गए हैं और यह दो मेमोरी वैरिएंट्स में उपलब्ध होंगे. पहला 32GB का होगा जबकि दूसरा 128GB इंटरनल मेमोरी वाला.
Pixel की बैटरी 2,770 mAh की होगी जो पिछले Nexus 5X के मुकाबले पावरफुल है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में Android 7.1 नूगट दिए गए हैं.
लिस्टिंग के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 12 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं.
दिलचस्प यह है कि कारफोन वेयरहाउस वेबसाइट ने यह भी बताया है कि आने वाले स्मार्टफोन्स में Google Assistant अब Google Now को रिप्लेस कर लेगा.
गौरतलब है कि कल गूगल अपने इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमतें 649 डॉलर से शुरू होंगी. इसके अलावा कंपनी यहां गूगल होम और डे ड्रीम जैसे प्रोडक्ट्स को भी पेश करेगी.