scorecardresearch
 

गूगल प्ले स्टोर से ये पॉपुलर ऐप्स हटाए गए हैं, फ्रॉड का आरोप

गूगल प्ले स्टोर से कुछ ऐप्स हटाए गए हैं जो दुनिया भर में काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में इन पर ऐड फ्रॉड का आरोप लगा है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

हाल ही में एक रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे पॉपुलर ऐप्स हैं जो फ्रॉड कर रहे हैं. इन्हें करोड़ों यूजर्स ने इंस्टॉल किया है. इल्जाम ये लगा कि ये विज्ञापन फ्रॉड कर रहे हैं. यूजर परमिशन का गलत फायदा उठा रहे हैं.

इनमें से सात ऐप्स चीनी इंटरनेट कंपनी चीता मोबाइल के थे, जबकि दूसरा किका टेक का था जो चीनी कंपनी है. रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने जांच के बाद इनमें से 2 ऐप्स हटा लिए हैं. इनमें CM File manager और Kika कीबोर्ड हैं.

गूगल ने बजफीड को कहा है कि इन दोनों ऐप्स में ऐसे कोड थे जो ऐड फ्रॉड टेक्नीक का यूज करते हैं. इनमें क्लिक इंजेक्शन और क्लिक फ्लडिंग शामिल है. गूगल ने कहा है, ‘हम इस आरोप को काफी गंभीरता से लेते हैं और हमारी गूगल प्ले डेवेलपर पॉलिसी इस तरह के बिहेवियर के खिलाफ है. अगर कोई ऐप पॉलिसी का उल्लंघन करता है तो हम ऐक्शन लेते हैं’

Advertisement

इस रिपोर्ट के मुताबिक ऐप अनालिटिक्स फर्म ऐप ब्रेन, सीएम फाइल मैनेजर और किका कीबोर्ड तीनों को मिला कर 250 मिलियन डाउनलोड्स हैं. कीबोर्ड ऐप कैटिगरी में गूगल प्ले स्टोर पर किका ऐप टॉप में शामिल था. बताया जाता है कि चीता मोबाइल एंड्रॉयड एकोसिस्टम में सबसे बड़ा डेवेलपर है.

पिछले हफ्ते ही चीता मोबाइल ने खुद ही बैटरी डॉक्टर और सीएम लॉन्चर ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया है. कंपनी ने रिपोर्ट आने के बाद बयान जारी किया है और कहा है कि थर्ड पार्टी एसडीके को लेकर उनपर इल्जाम लगाया जा रहा है जो गलता है. इतना ही नहीं चीता मोबाइल ने ऐप अनालिटक्स कोचावा पर लीगल ऐक्शन लेने की धमकी भी दी है. आपको बता दें कि कोचावा ने ही सबसे पहले इसकी रिपोर्ट की थी. चीता मोबाइल का कहना बहै कि कोचावा का टेस्टिंग मेथड में फंडामेंटल मिस्टेक हैं जो गलत और भ्रामक रिजल्ट देते हैं.

.

Advertisement
Advertisement