scorecardresearch
 

आपके स्मार्टफोन में ये ऐप्स हैं तो जल्दी हटाएं

अगर आप एंड्रॉयड में ब्यूटी कैमरा ऐप्स का यूज करते हैं तो ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि अगर ऐप क्रेडिबल नहीं हुए तो आपके स्मार्टफोन की प्राइवेट जानकारियां चोरी हो सकती हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

गूगल प्ले स्टोर से इन दिनों फोटो एडिटिंग, कैमरा और फेस ब्यूटी ऐप्स भारी मात्रा में डाउनलोड किए जाते हैं. इसी का फायदा उठा कर कुछ ऐप्स आपके स्मार्टफोन को नुकसान भी पहुंचाते हैं. गूगल ने प्ले स्टोर से 29 ब्यूटी कैमरा ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा लिया है.

गूगल ने पाया कि ये ऐप्स यूजर्स को पॉर्नोग्राफी वाले कॉन्टेंट भेज रहे हैं और रीडायरेक्ट करके फिशिंग वाली वेबसाइट्स पर ले जा रहे हैं. यहां से यूजर्स की प्राइवेट जानकारियां चोरी करने के लिए ऐसा किया जा सकता है.

सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो ने इस 29 ब्यूटी कैमरा ऐप्स को लेकर रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक 29 में से कुछ ऐप्स को प्ले स्टोर से लाखों बार डाउनलोड किया गया है. सबसे गंभीर ये है कि इनमें से कुछ ब्यूटी कैमरा ऐप्स खुद को ऐप्लिकेशन लिस्ट से हाइड करके रखते हैं, ताकि इन्हें अन इंस्टॉल करना मुश्किल हो.

ट्रेंड माइक्रो के मुताबिक इनमें से कुछ ब्यूटी कैमरा ऐप्स रिमोट ऐड कॉन्फिग्रेशन ऐक्सेस कर रहे थे और इसका मकसद यूजर्स को नुकसान पहुंचाना था. इस फर्म ने कहा है कि ज्यादातर यूजर्स तब तक इस ऐप के खतरनाक होने के बारे में समझ नहीं पाते जबतक इन्हें डिलीट करना नहीं चाहते.

Advertisement

दरअसल ये ऐप्स यूजर्स के स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन वाला विज्ञापन देते हैं. ट्रेंड माइक्रो ने अपने ब्लॉग में कहा है, ‘हमने यह पाया है कि विज्ञापन को क्लिक करने से पॉर्नोग्री प्लेयर डाउनलोड होता है. हालांकि स्क्रीन पर यह प्ले नहीं होते हैं. आम तौर पर यूजर्स को यह समझना भी मुश्किल होता है कि कौन सा ऐप स्मार्टफोन में फुल स्क्रीन विज्ञापन चलाने के लिए जिम्मेदार है.

ट्रेंड माइक्रो ने यह अनुमान लगाया है कि ऐसे ऐप्स को प्ले स्टोर पर अपलोड करने का मकसद यूजर्स की प्राइवेट जानकारियां और फोटोज चोरी करना हो सकता है. इसे फेक प्रोफाइल बनाने और दूसरे खतरनाक मकसद से इसका यूज किया जा सकता है.

ये है उन ऐप्स की लिस्ट. अगर आपके स्मार्टफोन में इनमे से कोई भी ऐप है तो इसे हटा दें.

Art Filter Photo

 Cartoon Effect

Art Effect, Photo Editor

Wallpapers HD

 Magic Art Filter Photo Editor

Fill Art Photo Editor

ArtFlipPhotoEditing

 Art Filter

Cartoon Art Photo

Prizma Photo Effect

Cartoon Art Photo Filter

Art Filter Photo Editor

Pixture

Art Effect

 Photo Art Effect

Cartoon Photo Filter

Artistic effect Filter

Art Editor, Beauty Camera

 Selfie Camera Pro

Horizon Beauty Camera

Super Camera

Pro Camera Beauty

 Cartoon Art Photo

 Emoji Camera

Advertisement

Art Effects for Photo

Awesome Cartoon Art

Advertisement
Advertisement