scorecardresearch
 

गूगल ला सकता है अपना स्मार्टफोन, डिजाइन और सॉफ्टवेयर दोनों में

आईफोन के प्रीमियम कहे जाने से है गूगल परेशान, लाना चाहता है अपने स्मार्टफोन्स. क्या आईफोन को मात देना गूगल के लिए आसान है.

Advertisement
X
गूगल लाएगा अपना स्मार्टफोन!
गूगल लाएगा अपना स्मार्टफोन!

Advertisement

गूगल आईफोन को मात देने के लिए नए स्मार्टफोन ला सकती है. पिछले साल कई रिपोर्ट्स आईं थीं जिसमें गूगल स्मार्टफोन डेवलमेंट के बारे में बताया गया था. हालांकि कंपनी अभी भी बेस्ट एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस वाला नेक्सस स्मार्टफोन बनाती है. लेकिन इसके लिए गूगल को दूसरी कंपनी पर निर्भर होना होता है.

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी गूगल ब्रांड के स्मार्टफोन्स के डेवलपमेंट के लिए मोबाइल ऑपरेटर्स से बातचीत कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिर तक गूगल के तरफ से इसका ऐलान किया जा सकता है.

खबरों के मुताबिक गूगल अब सिर्फ एंड्रॉयड की बेहतरी पर ही नहीं बल्कि हार्डवेयर और डिजाइन पर भी काम करना चाहता है. क्योंकि एप्पल सिर्फ iOS और डिजाइन दोनों के लिए ही जिम्मेदार है. गौरतलब है कि हाई एंड स्मार्टफोन बाजार में iPhone नंबर-1 है.

Advertisement

9टु5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें गूगल कैंपस के अनोनिमस IP एड्रेस के जरिए किसी ने यह खबर दी थी कि गूगल इस बात से परेशान है कि प्रीमियम स्मार्टफोन की बात होती है तो सबसे पहले लोग iPhone की तरफ रुख करते हैं. हाल ही में गूगल डिजाइन के वाइस प्रेसिडेंट ने iOS की आलोचना भी की है.

Advertisement
Advertisement