गूगल आईफोन को मात देने के लिए नए स्मार्टफोन ला सकती है. पिछले साल कई रिपोर्ट्स आईं थीं जिसमें गूगल स्मार्टफोन डेवलमेंट के बारे में बताया गया था. हालांकि कंपनी अभी भी बेस्ट एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस वाला नेक्सस स्मार्टफोन बनाती है. लेकिन इसके लिए गूगल को दूसरी कंपनी पर निर्भर होना होता है.
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी गूगल ब्रांड के स्मार्टफोन्स के डेवलपमेंट के लिए मोबाइल ऑपरेटर्स से बातचीत कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस साल के आखिर तक गूगल के तरफ से इसका ऐलान किया जा सकता है.
खबरों के मुताबिक गूगल अब सिर्फ एंड्रॉयड की बेहतरी पर ही नहीं बल्कि हार्डवेयर और डिजाइन पर भी काम करना चाहता है. क्योंकि एप्पल सिर्फ iOS और डिजाइन दोनों के लिए ही जिम्मेदार है. गौरतलब है कि हाई एंड स्मार्टफोन बाजार में iPhone नंबर-1 है.
9टु5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें गूगल कैंपस के अनोनिमस IP एड्रेस के जरिए किसी ने यह खबर दी थी कि गूगल इस बात से परेशान है कि प्रीमियम स्मार्टफोन की बात होती है तो सबसे पहले लोग iPhone की तरफ रुख करते हैं. हाल ही में गूगल डिजाइन के वाइस प्रेसिडेंट ने iOS की आलोचना भी की है.