क्या गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Nexus को बंद करने की तैयारी में है? अगर एक नई रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो ऐसा संभव की अब गूगल नेक्सस के बजाए दूसरे नाम से स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है.
गूगल पर नजदीक से नजर रखने वाले सूत्रों के मुताबिक कंपनी दो हैंडसेट लाएगी जिसका नाम Marlin और Sailfish हो सकता है. एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार कंपनी आने वाले दो स्मार्टफोन्स से Nexus ब्रांडिंग हटा रही है.
खास बात यह है कि पहले कि रिपोर्ट में कहा गया था कि इस बार एचटीसी नेक्सस बना रही है , लेकिन अब खबर यह है कि इन स्मार्टफोन्स पर सिर्फ गूगल की ब्रांडिंग होगी. यानी एचटीसी का लोगो नहीं होगा.
गूगल ने 2010 में नेक्सस के तहत स्मार्टफोन्स लॉन्च किया था. एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के गूगल स्मार्टफोन्स की साइज पहले कम होगी. इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि इस बार स्मार्टफोन के पीछे G लिखा हुआ होगा, गूगल लोगो वाला G.
सितंबर के आखिर तक गूगल इन स्मार्टफोन से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान कर सकता है.