scorecardresearch
 

13 ऑक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी Pixel और Pixel XL की प्री बुकिंग: रिपोर्ट

गूगल अब से कुछ घंटों में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर देगा. लेकिन इससे पहले रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ये दोनों के लिए फ्लिपकार्ट पर 13 ऑक्टूबर से प्री बुकिंग होगी.

Advertisement
X
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स

Advertisement

गूगल आज रात अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाएगा. वो बात अलग है कि कंपनी के दोनों स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL से पर्दा ब्रिटेल के एक रीटेलर ने पहले ही हटा दिया है. दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फोटोज इंटरनेट पर मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुतबिक आने वाले दोनों स्मार्टफोन 13 ऑक्टूबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे.

बताया जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन भारत में सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर ही मिलेंगे. पिछली बार Nexus 5X ऑफलाइन भी मिल रहा था और अभी भी मिल रहा है.

Pixel और Pixel XL को एचटीसी ने बनाया है, लेकिन इस बार इसकी ब्रांडिंग गूगल की होगी . यहां तक की इसमें एचटीसी का लोगो तक नहीं होगा सिर्फ गूगल का बड़ा G होगा. जबकि पिछले Nexus स्मार्टफोन के साथ ऐसा नहीं था. उनमें जिस कंपनियों ने बनया था उनके लोगो थे. जैसे Nexus 5X को एलजी ने बनया था तो उसमें एलजी का लोगो था और Nexus 6P को हुआवे ने बनया था तो उसमे Huawei का लोगो है.

Advertisement

नए Pixel स्मार्टफोन की बिक्री सीधे गूगल करेगा. इसके लिए वो दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप कर सकता है. यानी इसके लिए इसकी बिक्री इंटरनेट पर ही की जाएगी.

Advertisement
Advertisement