scorecardresearch
 

होली डिस्काउंट : Nexus 5X की कीमत में गूगल ने की 4,000 रुपये की कटौती

गूगल Nexus 5X पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है. हालांकि यह ऑफर सिर्फ 27 मार्च तक के लिए ही उपलब्ध होगा और आपको इस डिवाइस को गूगल प्ले से खरीदना होगा.

Advertisement
X
Nexus 5X
Nexus 5X

Advertisement

गूगल ने होली डिस्काउंट के तहत LG Nexus 5X की कीमत 4,000 रुपये कम कर दी है. गूगल प्ले स्टोर से नेक्सस खरीदने वाले भारतीय यूजर्स को इसका 16GB वैरिएंट 23,900 रुपये में और 32GB वैरिएंट 27,900 रुपये में मिलेगा.

बता दें कि इस भारत में Nexus 5X का 16GB वैरिएंट 31,990 रुपये में लॉन्च हुआ था जबकि 32GB मॉडल 35,990 रुपये का था. लॉन्च के बाद से लगातार इसकी कीमत में कटौती होती रही है.

दिलचस्प बात यह है कि अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर Nexus 5X का 16GB वैरिएंट 23,399 रुपये और 32GB वैरिएंट 29,999 रुपये में मिल रहा है. यानी अगर आपको 32जीबी वैरिएंट लेना हो तो गूगल प्ले स्टोर पर आपके लिए डील अच्छी है. 16जीबी वैरिएंट गूगल प्ले स्टोर और अमेजन पर लगभग एक ही कीमत पर मिलेगा.

Advertisement

LG Nexus 5X एक बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन है जिसमें 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट के साथ 2जीबी रैम दिया गया है. एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलने वाले इस डिवाइस में F2.0 अपर्चर के साथ 12.3 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,700mAh की है और इसमें एंड्रॉयड का अगला वर्जन N का डेवलपर प्रिव्यू का अपडेट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement