scorecardresearch
 

अनचाहे मैसेज से परेशान हैं? गूगल का ये फीचर आपके लिए है

अनचाही कॉल्स और मैसेजेस से लगभग हर यूजर परेशान है. गूगल का नया फीचर आपको अनचाहे मैसेज से जरूर बचा सकता है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि इससे प्राइवेसी का कितना खतरा है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

अगर स्मार्टफोन में अनचाहे मैसेज से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है. एंड्रॉयड स्मार्टफओन्स के लिए गूगल मैसेज ऐप में एक नया फीचर जुड़ रहा है. इसे स्पैम प्रोटेक्शन कहा जाता है. छह महीने से इसकी टेस्टिंग की जा रही थी और अब ये फीचर सभी यूजर्स के लाइव है. लेकिन फिर भी अभी इसे हर यूजर्स को दिखने में थोड़ा वक्त लग सकता है.

कुछ यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की है जो मैसेज ओपन करते ही स्मैप प्रोटेक्शन फीचर देख पा रहे हैं. हालांकि गूगल ने ये साफ नहीं किया है कि स्पैम प्रोटेक्शन फीचर काम कैसे करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक ये बदलाव सर्वर की तरफ से है और फिलहाल कुछ समय तक के लिए लिमिटेड यूजर्स के लिए ही है. कुछ यूजर्स को ये ऑप्शन दिख रहा है, जबकि ज्यादातर यूजर्स को अब भी ये फीचर नहीं दिख रहा है. अगर आपके फोन में ये ऑप्शन आएगा तो मैसेज ऐप ओपन करते ही आपको स्पैम प्रोटेक्शन दिखेगा. इसे यूजर्स मैनुअली एनेबल डिसेबल कर सकते हैं.

Advertisement

गूगल के मुताबिक यह नया स्पैम प्रोटेक्शन फीचर कंपनी को यूजर्स के पास आने वाले स्पैम मसैज डिटेक्ट करने में मदद करेगा. आपको बता दें कि गूगल ने अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Allo को बंद करने का ऐलान किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी अब टेक्स्ट मैसेज पर काम करेगी.

दरअसल इससे आपको फायदा ये होगा कि अनचाहे मैसेज पर कुछ हद तक लगाम लग सकेगी. ये खुद से डिटेक्ट कर लेगा कि कौन सा मैसेज आपके फायदे का नहीं है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप इसे ट्रेन भी कर सकते हैं. इसक लिए रिपोर्ट स्पैम या रिपोर्ट नो स्पैम पर क्लिक करना होगा. अगर आप ट्रू कॉलर यूज करते हैं तो स्पैम फीचर यूज किया होगा, ये भी कुछ इसी तरह का फीचर है.

Advertisement
Advertisement