scorecardresearch
 

गूगल लाएगा मॉड्यूलर स्मार्टफोन, सिर्फ 50 डॉलर में

गूगल नेक्सस सीरीज और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन लाकर पहले ही काफी धमाल कर चुका है. अब खबर है कि गूगल महज 50 डॉलर (करीब 3100 रुपये) कीमत वाला 'मॉड्यूलर' स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है. यह फोन बाजार में साल 2015 तक आने की उम्मीद है.

Advertisement
X
गूगल का 'मॉड्यूलर' स्मार्टफोन
गूगल का 'मॉड्यूलर' स्मार्टफोन

गूगल नेक्सस सीरीज और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन लाकर पहले ही काफी धमाल कर चुका है. अब खबर है कि गूगल महज 50 डॉलर (करीब 3100 रुपये) कीमत वाला 'मॉड्यूलर' स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है. यह फोन बाजार में साल 2015 तक आने की उम्मीद है.

Advertisement

गूगल अपने इस स्मार्टफोन पर Project Ara के तहत काम शुरू कर चुका है. सबसे खास बात तो यह है कि इस फोन को ऐसा बनाया जा रहा है कि इसमें यूजर अपना मनचाहा हार्डवेयर फिट कर सकेंगे. यह स्मार्टफोन ऐसा बना होगा कि इसके ‍किसी भी पार्ट को अपने पसंदीदा हार्डवेयर से आसानी से बदला जा सकेगा.

दरअसल, इस तरह का मॉड्यूलर फोन बनाने का ऐलान सबसे पहले मोटोरोला ने अक्टूबर, 2013 में किया था. जनवरी, 2014 में गूगल ने अपना मोबाइल बिजनेस लेनोवो के हाथों बेच दिया था. पर Project Ara का सौदा परवान नहीं चढ़ सका था. यह गूगल के पास ही रह गया था.

जानकारी के मुताबिक, गूगल मॉड्यूलर फोन को जल्द ही हकीकत का रूप देने जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन साल 2015 की पहली तिमाही तक उपलब्ध हो जाएगा. अन्य स्मोर्टफोन के मुकाबले यह सस्ता भी होगा.

Advertisement

तो अब गूगल के इस लुभावने स्मार्टफोन के लिए तैयार हो जाइए. इसमें किस कंपनी का कौन-सा पार्ट लगाना है, यह आप तय कर सकेंगे. तब आप कह उठेंगे, 'इतनी आजादी और कहां...'

मॉड्यूलर फोन के कॉन्सेप्ट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो...

Advertisement
Advertisement