गूगल का पॉपुलर स्मार्टफोन नेक्सस अब नहीं आएगा. ये रिपोर्ट हमने आपको पहले भी बताई है. लेकिन गूगल अब नेक्सस के बदले Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल में इसकी फोटो और स्पेसिफिकेशन कथित रूप से लीक हुए हैं.
4 ऑक्टूबर को दुनिया के सामने गूगल का नया स्मार्टफोन Pixel सामने आ सकता है. कंपनी ने इस तारीख का ऐलान किया है, लेकिन यह नहीं बताया है कि उस दिन Pixel ही लॉन्च होगा. कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक स्मार्टफोन की ड्रॉइंग, गूगल का लोगो और इवेंट की तारीख लिखी है.
इसके लिए कंपनी ने एक खास वेबसाइट भी बनाई है जो यूजर के लोकेश के आधार पर बता रही है कि Pixel कब लॉन्च होगा. भारत में यह तारीख 5 ऑक्टूबर की दिख रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Sailfish और Marlyn कोडनेम से बनाए जा रहे दो नेक्सस को पिक्सल के नाम से लॉन्च किया जाएगा. यानी कंपनी इसकी ब्रैंडिग बदलने जा रही है.
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के साथ गूगल के नए स्मार्टफोन की कथित लीक तस्वीरें शेयर की गई हैं. हालांकि इससे पहले भी कई फोटो आई हैं, लेकिन ये उनमें से ज्यादा क्लियर है. दोनों स्मार्टफोन एल्यूमिनियम फिनिश वाले हैं. रियर पैनल के ऊपर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है और एलईडी फ्लैश के बगल में तीन डॉट दिख रहे हैं.
दोनों इमेज को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Pixel 5 इंच का होगा जबकि Pixel XL की स्क्रीन 5.5 इंच की होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Android Nougat 7.1 के साथ लॉन्च होगा जो फिलहाल नहीं आया है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 दिया जाएगा.