scorecardresearch
 

4 अक्टूबर को गूगल Pixel और Pixel XL के साथ मचाएगा स्मार्टफोन बाजार में तहलका

पहले कंपनी Nexus ब्रांड के तहत स्मार्टफोन लाती थी, लेकिन इस बार खबर यह कि गूगल ने Nexus प्रोजेक्ट को खत्म करके Pixel के नाम से नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
गूगल इस बार अपने अगले स्मार्टफोन का प्रचार बड़े स्तर पर कर रहा है
गूगल इस बार अपने अगले स्मार्टफोन का प्रचार बड़े स्तर पर कर रहा है

Advertisement

iPhone7 और iPhone7 Plus के आने के बाद बाजार आईफोन के फैन पिछले आईफोन जैसे उत्साहित नहीं हैं. वजह ये कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. पिछली बार 3D टच था जिसने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं.

टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल इस बार अपने नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले जिस तरह से इसका प्रचार कर रहा है इसे देखते हुए जाहिर है कि यह iPhone 7 और iPhone 7 Plus से टक्कर लेने के लिए ही बाजार में आ रहे हैं. माना जा सकता है गूगल इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है.

पहले कंपनी Nexus ब्रांड के तहत स्मार्टफोन लाती थी, लेकिन इस बार खबर यह कि गूगल ने Nexus प्रोजेक्ट को खत्म करके Pixel के नाम से नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement

बड़े पैमाने पर गूगल इवेंट का विज्ञापन
गूगल ने हाल ही में एक छोटा टीजर जारी किया है जिसमें लिखा गया है 4 ऑक्टूबर को एक इवेंट है. एक स्केच भी जारी किया गया है इससे जाहिर है कि 4 अक्टूबर को हार्डवेयर इवेंट के दौरान कंपनी Pixel लॉन्च करेगी.

अब गूगल इसके प्रचार के लिए बड़े बिलबोर्ड्स का सहारा ले रही है. अमेरिकी और जर्मनी में कंपनी ने बड़ी बिल्डिंगों पर प्रोजेक्शन के जरिए अपने आने वाले स्मार्टफोन्स का प्रचार कर रही है.

पहले भी गूगल ऐसे विज्ञापन करती आई है लेकिन इस बार कंपनी ज्यादा आक्रामक दिख रही है. इसकी वजह साफ ही कि फिलहाल दुनिया के हाई एंड स्मार्टफोन बाजार में सिर्फ iPhone 7 और iPhone 7 Plus का कब्जा होने वाला है. यह इसलिए, क्योंकि इसके टक्कर का Samsung Galaxy Note 7 फट रहा है जिससे कंपनी पर सवाल और लोगों का भरोसा दोनों उठ रहे हैं.

प्रीमियम स्मार्टफोन लाने की तैयारी
इस बार गूगल के स्मार्टफोन्स एचटीसी बनाएग जो पहले भी बना चुका है. लेकिन इस बार गूगल के स्मार्टफोन पर एचटीसी की ब्रांडिंग की जगह सिर्फ गूगल की ब्रांडिंग होने की उम्मीद है. कंपनी इसमें अपना नया ओएस नूगेट तो देगी ही लेकिन इसका वर्जन नया होगा. इसके अलावा यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें गूगल का Day Dream वर्चुअल रियलिटी प्लैटफॉर्म सपोर्ट दिया जाएगा.

Advertisement

 

ये हैं संभावित हार्डवेयर्स
Google Pixel और Pixel XL में 5.5 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है . Pixel की स्क्रीन साइज 5 इंच की होगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वॉल्कॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 821 दिया जाएगा.

इस बार इंटरनल मेमोरी भी बढ़ाई जाएगी. बताया जा रहा है कि यह 4GB रैम के साथ 32GB और 128GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट के साथ उपलब्ध होंगे.

एचटीसी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है HTC 10. यह अपने बेहतरीन कैमरे की वजह से सुर्खियों में रहा है. रिपोर्ट यह है कि नए Pixel और Pixel XL में HTC10 वाला ही 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जिसमें f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ दूसरे तमाम फीचर्स दिए जाएंगे.

सॉफ्टवेयर भी होगा खास
सॉफ्टवेयर के मामले में गूगल की अपनी अलग पहचान है और कंपनी Pixel स्मार्टफोन्स में Android 7.1 के साथ एक खास Pixel Launcher दे सकती है. पिछले दिनों लीक हुए स्क्रीनशॉट में देखा गया था कि गूगल सर्च बार को छोटा करके G का लोगो दिया गया है. ऐप ड्रॉयर में भी बदलाव देखने को मिलेगा.

वॉटर प्रूफ होंगे दोनों स्मार्टफोन्स
इंडस्ट्री के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक गूगल के वाले अपने दोनों स्मार्टफोन्स में IP53 रेटिंग होगी. यानी यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट होगा, ऐसी ही सर्टिफिकेशन HTC 10 के पास भी है.

Advertisement

4 ऑक्टूबर को दुनिया देखेगी पहले जेनेरेशन Pixel स्मार्टफोन
4 ऑक्टूबर को स्मर्टफोन के बाजार में गूगल की नई शुरुआत के तौर पर देखा जा सकता है . एप्पल सहित सैमसंग जैसी स्मार्टफोन दिग्गज भी इसपर नजरे बनाए हुए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि गूगल अपने दो नए स्मार्टफोन से अपने फैंस को निराश न करे.

Advertisement
Advertisement