scorecardresearch
 

भारत में सस्ते स्मार्टफोन बनवा रही है गूगल

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल भारत में सस्ते स्मार्टफोन बनवाने और बिकवाने के लिए प्रयासरत है. कंपनी ने इसके लिए एक प्रोग्राम शुरू किया है, जिसे ऐंड्रॉयड वन का नाम दिया गया है. इसके तहत वह रेफरेंस हार्डवेयर भी सप्लाई करेगी, ताकि मोबाइल निर्माता कंपनियां सस्ते से सस्ते हैंडसेट बनवा सकें.

Advertisement
X
Google
Google

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल भारत में सस्ते स्मार्टफोन बनवाने और बिकवाने के लिए प्रयासरत है. कंपनी ने इसके लिए एक प्रोग्राम शुरू किया है, जिसे एंड्रॉयड वन का नाम दिया गया है. इसके तहत वह रेफरेंस हार्डवेयर भी सप्लाई करेगी, ताकि मोबाइल निर्माता कंपनियां सस्ते से सस्ते हैंडसेट बनवा सकें.

Advertisement

गूगल चाहती है कि भारत में स्मार्टफोन 100 डॉलर यानी 6,000 रुपये की रेंज में बन जाए. इतने सस्ते स्मार्टफोन का बाजार बहुत बड़ा है. कार्बन, माइक्रोमैक्स, स्पाइस वगैरह ने ऐसे हैंडसेट बनाने शुरू भी कर दिए हैं. अकेले माइक्रोमैक्स और कार्बन भारत के कुल उत्पादन का 25 प्रतिशत मोबाइल फोन बनाती हैं.

गूगल ने माइक्रोमैक्स के पहले एंड्रॉयड वन हैंडसेट प्रदर्शित किया था. वह 4.5 इंच का हैंडसेट है और उसमें डुअल सिम फंक्शन है. इसके अलावा उसमें एफएम रेडियो भी है.

गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोजेक्ट के पीछे उद्देश्य यह है कि लोग बड़े पैमाने पर फीचर फोन से उठकर स्मार्टफोन की ओर जाएं. इससे गूगल में ट्रैफिक बढ़ेगा और विज्ञापन भी. इसके लिए गूगल चाहती है कि स्मार्टफोन के दाम कम हों और लोग उन्हें ज्यादा से ज्यादा खरीदें.

Advertisement

इस हफ्ते यह भी चर्चा थी कि गूगल भारत में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों को 100 करोड़ देगी और इतनी ही राशि स्मार्टफोन के विज्ञापनों पर खर्च करेगी.

Advertisement
Advertisement