scorecardresearch
 

4 ऑक्टूबर लॉन्च से पहले सामने आई Google Pixel की नई फोटो

4 अक्टूबर के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि इस दिन गूगल अपने दो स्मार्टफोन के साथ कई नई चीजें भी लॉन्च करने की तैयरी में है. Pixel स्मार्टफोन की नई इमेज लीक हुई है.

Advertisement
X
गूगल के अगले स्मार्टफोन की कथित लीक्ड इमेज
गूगल के अगले स्मार्टफोन की कथित लीक्ड इमेज

Advertisement

गूगल 4 ऑक्टूबर को हार्डवेयर इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है. इसमें कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है. लेकिन स्मार्टफोन फैंस की नजर तो इस दिन संभवतः लॉन्च होने वाले गूगल के दो नए स्मार्टफोन्स Pixel और Pixel XL पर है. कंपनी इसके लिए दुनिया भर में अनोखे विज्ञापन कर रही है, क्योंकि इनका सीधा मुकाबला आईफोन से होगा.

वेंचरबीट ने दावा किया है कि उसके हाथ कथित Pixel स्मार्टफोन की फोटो हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन गूगल के नेक्सस स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा. इस बार नए स्टाइल, ब्रांड नाम और लोगो के साथ कंपनी बाजार में होगी.

एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहला स्मार्टफोन 5 इंच का होगा जिसका नाम Pixel X है और यह Nexus 5X का अगला वर्जन होगा. जबकि दूसरा स्मार्टफोन 5.5 इंच का होगा इसे Pixel XL का नाम दिया जाएगा. बता दें कि पिछले साल हुआवे ने Nexus 6P बनाया था.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों स्मार्टफोन गूगल के नए फोन डिविजन को दर्शाने का काम करेंगे . एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत 649 डॉलर (लगभग 42,000 रुपये) से हो सकती है.

हमने आपको पहले भी इन नए स्मार्टफोन्स के कथित लीक्ड इमेज दिखाए हैं. नए लीक इमेज से सिर्फ ये साफ है कि इसमें गूगल का नया लॉन्चर होगा जिसे कंपनी ने नूगट 7.0 पर बनया है. कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन इसका प्रचार काफी जोर शोर से चल रहा है.

Advertisement
Advertisement