गूगल का वीडियो चैट ऐप Duo को गूगल प्ले से 1 अरब बार डाउनलोड किया गया है. दो साल पहले गूगल ने इसे लॉन्च किया था. कंपनी ने सिर्फ Duo ही नहीं, बल्कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Allo भी लॉन्च किया था. हालांकि Allo को वैसी सफलता नहीं मिली जैसी गूगल को उम्मीद थी.
रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ छह महीने में Duo को 500 मिलियन बार डाउनलोड किया गया. इसलिए यह आंकड़ा इस ऐप ने जल्दी क्रॉस कर लिया है.
गौरतलब है कि गूगल ने हाल ही में आईपैड, एंड्रॉयड टैबलेट, क्रोमबुक और स्मार्ट डिस्प्ले के लिए भी Duo का सपोर्ट दिया है. यह ऐप काफी लाइट है और इसे यूज करना उतना ही आसान है. वीडियो कॉलिंग फास्ट होती है और कनेक्टिविटी की वजह से दूसरे ऐप्स के मुकाबले कम इंटरप्शन देखने को मिलता है.
गूगल के ही दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Allo की बात करें तो शायद इसे कंपनी बंद कर दे अब ये खत्म होने की कगार पर है. यह मार्च 2019 तक चलेगा और इसे बंद कर दिया जाएगा. हालांकि गूगल रुकने वाली नहीं है और रिपोर्ट है कि कंपनी एसएमस बेस्ड इंस्टैंट मैसैजिंग ऐप पर काम कर रही है.
अभी हाल ही में एक रिपोर्ट ये भी आई कि गूगल अपने हैंगआउट ऐप को बंद करने वाला है. लेकिन कुछ समय बाद बताया गया कि ऐसा नहीं है. हालांकि गूगल हैंगआउट में कुछ फेर बदल देखने को जरूर मिल सकता है.
आपको बता दें कि Orkut के बाद से गूगल सोशल मीडिया मार्केट में अपनी पैठ जमाने के लिए स्ट्रगल कर रहा है, लेकिन गूगल प्लस के पिट जाने से कंपनी फिलहाल तो फेसबुक को टक्कर देने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम नहीं ही कर रही है.