दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अब आपकी बातें सुनेगा और वो करेगा जिसका निर्देश आपने दिया है. जी हां, अब यह सेवा शुरू होने जा रही है. गूगल ने अपने नए एंड्रॉयड एप्लीकेशन की घोषणा करते वक्त इसका भी ऐलान किया है.
इसके तहत आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल का यह ऐप (3.5.14) डालना होगा और उसके बाद उसे एक्टिवेट करना होगा. अब आप जैसे ही Ok गूगल कहेंगे, यह आपका कमांड मानने लगेगा और सर्च शुरू कर देगा. यानी अब आपको अपने हाथों या उंगलियों का इस्तेमाल नहीं करना होगा बल्कि आवाज का सहारा लेना होगा. इसके लिए आपको अपना फोन अनलॉक करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. फोन चार्ज हो रहा हो तब भी आप उसे निर्देश दे सकते हैं.
इसके लिए आपको गूगल नाऊ में जाना होगा उसके बाद Menu>settings>voice> "OK Google" टैप करना होगा. इसके बाद आप उन ऑप्शन्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके तहत गूगल आपकी आवाज का इतिहास तैयार करते रहेगा यानी आप किस साइट या किस चीज को सबसे ज्यादा सर्च करते हैं. इसके जरिये बाद में आपको आसानी होगी और आपका वांछित सर्च आसानी से हो जाएगा.
इस फीचर की खूबी यह है कि जब भी आप इस व्यवस्था को खत्म करना चाहेंगे तो आप ऑप्ट आउट कर सकते हैं. इसमें इसकी व्यवस्था भी है. यह व्यवस्था मोटोरोला के फोन मोटो X में है. इसके लिए एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है.