scorecardresearch
 

गूगल सबसे पहले भारत में पेश करेगा बेहद सस्ता स्मार्टफोन

गूगल एक बेहद सस्ता स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है और इसके लिए उसने एंड्रॉयड का सहारा लिया है. कंपनी ने अपनी पहल एंड्रॉयड वन के तहत यह कदम उठाया है.

Advertisement
X

गूगल एक बेहद सस्ता स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है और इसके लिए उसने एंड्रॉयड का सहारा लिया है. कंपनी ने अपनी पहल एंड्रॉयड वन के तहत यह कदम उठाया है.

Advertisement

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाला यह हैंडसेट कई सारे फीचरों से लैस होगा. इसमें एफएम रेडियो भी होगा. इस हैंडसेट की स्क्रीन 5 इंच से कम होगी. इसकी कीमत 100 डॉलर (लगभग 6,000 रुपये) होगी. यह बात गूगल के वाइस प्रेसीडेंट सुंदर पिचाई ने कंपनी के वार्षिक सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि कंपनी इस फोन को सारी दुनिया में पेश करेगी लेकिन यह सबसे पहले भारत में उतारा जाएगा. यह इन्हीं सर्दियों में लॉन्च होगा.

पिचाई ने कहा कि गूगल भारत के टेलीकॉम ऑपरेटरों से इस हैंडसेट को बेचने के लिए बात कर रहा है. कंपनी चाहती है कि यह फोन बिक्री पैकेज का हिस्सा हो. इसमें इंटरनेट की सुविधा होगी. गूगल का एंड्रॉयड वन कार्यक्रम दरअसल स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ मिलकर संसाधनों को इकट्ठा करके हार्डवेयर प्लेटफॉर्म तैयार करना है ताकि हैंडसेट बनाने के लिए टर्नकी सॉल्यूशन मिल सके.

Advertisement

पिचाई ने कहा कि दुनिया में अरबों लोग ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी इसमें बदलाव लाना चाहती है. गूगल स्मार्टफोन निर्माताओं और इंडस्ट्री के अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर सस्ते हेंडसेट पेश करना चाहती है. इसके तहत 100 डॉलर से भी कम कीमत में हैंडसेट बनाए जा सकेंगे.

गूगल और फेसबुक लोगों से जुड़ने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों पर काम कर रहे हैं. गूगल चाहता है कि दुनिया भर में लोग नवीनतम टेक्नोलॉजी पाएं. जितने लोग इंटरनेट से जुड़ेंगे ऑनलाइन विज्ञापनों से उतनी ही ज्यादा कमाई होगी.

इसके पहले माइक्रोसॉफ्ट ने 99 यूरो (135 डॉलर) में स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की थी. स्मार्टफोन बाज़ार में अब जबर्दस्त जंग होने वाली है.

Advertisement
Advertisement