scorecardresearch
 

गूगल का सस्ता एंड्रॉयड फोन लॉन्च, 4.3 इंच स्क्रीन और 1.3 Ghz प्रोसेसर से है लैस

गूगल का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन आज लॉन्च हो रहा है. भारत में तीन कंपनियां इसे पेश कर रही हैं. इस फोन की खासियत यह होगी कि इसमें इंटरनेट सहित तमाम फीचर तो होंगे लेकिन कीमत बहुत ही कम होगी.

Advertisement
X

गूगल का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन सोमवार को लॉन्च हो गया. भारत में तीन कंपनियां इसे पेश कर रही हैं. इस फोन की खासियत यह है कि इसमें इंटरनेट सहित तमाम फीचर तो होंगे लेकिन कीमत बहुत ही कम होगी. बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 6000 रुपये के आस-पास होगी.

Advertisement

भारत में स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है और यहां सस्ते स्मार्टफोन की बहुत जरूरत है. गूगल चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ें और उसके सर्च इंजन का इस्तेमाल करें. इससे उसका कारोबार बढ़ेगा. जून में गूगल ने अपने एंड्रॉयड प्रोग्राम की घोषणा की थी और लोगों से वादा किया था कि उन्हें कम दाम वाले स्मार्टफोन दिलाए जाएंगे. इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर स्तर के होंगे और यह बहुत असरदार होगा.

भारत में तीन कंपनियां गूगल एंड्रॉयड वन  को बाजार में उतारेंगी. ये कंपनियां हैं, माइक्रोमैक्स, कार्बन और स्पाइस. ये तीनों सोमवार से से बिक्री शुरू करेंगी. वे इस तरह के स्मार्टफोन की कीमत 100 डॉलर (लगभग 6,000 रुपये) से कम रखेंगी. गूगल की इच्छा है कि भारत में वह चीनी कंपनियों को टक्कर देने वाले उपकरण उतारे. चीन की कंपनियां और अमेरिकी कंपनी मोटोरोला भारत में सस्ते स्मार्टफोन उतार कर बाजार का बड़ा हिस्सा हथियाने में लगी हुई हैं. जिओमी ने तो 5,999 रुपये में और मोटोरोला ने 6,000 रुपये में स्मार्टफोन उतारा है.

Advertisement

इन स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा, क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 4.3 इंच स्क्रीन, 1.3 Ghz प्रोसेसर, डुअल सिम वगैरह जैसे फीचर होंगे. ये एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित होंगे.

Advertisement
Advertisement