अगर आप BHIM ऐप यूजर हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है. दरअसल सरकार इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आपको तोहफा दे सकती है. सरकार भीम ऐप के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन पर बड़ी मात्रा में कैशबैक दे सकती है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित BHIM ऐप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर काम करता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, NCPI के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ए. पी होता ने बताया कि भीम ऐप के इस्तेमाल पर दिए जाने वाले कैशबैक की बढ़ाई गई राशि 15 अगस्त से लागू की जाएगी. साथ ही ऐप का एक नया वर्जन भी जारी किया जाएगा.
होता ने कहा, 'हमने सरकार को सूचित कर दिया है कि लोगों द्वारा इस ऐप के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए कैशबैक राशि को बढ़ाया जाना होगा. इसे लागू करने के लिए हम सरकार के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं जो 15 अगस्त तक आने की उम्मीद है.' फिलहाल कैशबैक में दी जाने वाली राशि 10 रु से लेकर 25 रु तक होती है.
होता ने ये राशि इसलिए की है क्योंकि ऑनलाइन मार्केट में प्राइवेट ऐप के होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ती ही जा रही है. वजह है साथ में विदेशी निवेशकों का होना. ग्राहक भी भारी कैशबैक होने की वजह से इन प्राइवेट कंपनियों के ऐप का रूख करते हैं.
फिलहाल, अगर कोई यूजर किसी नए यूजर को भीम ऐप के आमंत्रित करता है उसे 10 रुपये बोनस मिलता है और जिसे रेफर किया जाता है उसे 25 रुपये का कैशबैक प्राप्त होता है.