scorecardresearch
 

रिलायंस जियो और दूसरी कंपनियों के प्लान्स में ये है फर्क, ये फायदे ये नुकसान

रिलायंस जियो के बाजार में आने से कस्टमर्स खासे उत्साहित हैं, ऐसे में हमने आपका काम आसान किया है. यहां वोडाफोन और एयरटेल के प्लान के साथ जियो को कंपेयर किया गया है.

Advertisement
X
रिलायंस जियो प्लान्स
रिलायंस जियो प्लान्स

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 42वें जेनेरल मीटिंग के दौरान कंपनी ने जियो 4G लॉन्च किया. हालांकि महीने भर से लोग इसे यूज कर रहे हैं. लेकिन गुरूवार को कंपनी ने इसके टैरिफ प्लान के बारे में बताया.

लॉन्च से पहले ही टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने डेटा की कीमते कम कर दी हैं. मुकेश अंबनी के भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन ने भी लोगों को लुभाने के लिए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं.

फ्री वॉयस कॉल, फ्री मैसेज और सस्ते 4G का ऐलान कंपनी ने कर दिया है. लेकिन 31 दिसंबर के बाद से कहानी बदल सकती है, क्योंकि अभी तो ये सारी सर्विसेज फ्री में मिलेंगी. जब कंपनी पैसे लेने शुरू करेगी तब जाहिर है लोग इसके प्लान्स दूसरी कंपनियों के प्लान्स के साथ कंपेयर करेंगे.

Advertisement

हम आपको भारतीय बाजार की मुख्य टेलीकॉम कंपनियों के साथ जियो के प्लान्स को जियो से कंपेयर करेंगे. इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या सचमुच जियो से आपको फायदा है.

सबसे सस्ते प्लान
रिलायंस जियो: कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 19 रुपये से शुरू होगा. इसमें यूजर्स को 100MB 4G डेटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड STD और लोकल कॉल्स भी मिलेंगी. यह पैक सिर्फ एक दिन के लिए होगा.

वोडाफोन: इसका सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 12 रुपये का है जिसमें 50MB 4G डेटा मिलता है. लेकिन जियो की तरह इसमें कोई कॉलिंग और मैसेजिंग फ्री नहीं है.

एयरटेल: इसका सबसे सस्ता प्लान 23 रुपये का है जिसकी वैलिडिटी 3 दिन की है. इसमें 90MB 4G डेटा मिलता है और इसमें कोई कॉलिंग प्लान नहीं हैं.

मिडियम प्लान्स
रिलायंस जियो: 199 रुपये में 7 दिन एक पैक है जिसमें 750MB डेटा और 1.5GB JioNet WiFi मिलेगा. इसमें दूसरे पैक्स की तरह वॉयस कॉल अनिलिमिटेड है.

वोडाफोन: 102 रुपये में 10 दिन का प्लान है जिसमें सिर्फ 300MB डेटा मिलता है.

एयरटेल: इसमें 14 दिनों के लिए 145 रुपयेका प्लान है जिसमें यूजर्स को 580MB 4G डेटा मिलता है. कॉल और मैसेज इसमें भी फ्री नहीं है.

मंथली पैक्स
रिलायंस जियो: 299 रुपये का प्लान है जिसकी वैलिडिटी 21 दिनों की है. इसमें 2GB 4G डेटा के साथ 4GB JioNet Wi-Fi डेटा मिलता है.

Advertisement

वोडाफोन: इसमें 250 में रूपये में एक महीने तक यूजर्स को 1GB 4G डेटा दिया जाता है. इसके अलावा कुछ भी नहीं मिलता.

एयरटेल: इसमें भी 250 रुपये में 1GB 4G डेटा दिया जाता है.

हाई एंड प्लान्स
रिलायंस जियो: 499 रुपये वाला प्लान 28 दिनों के लिए है जिसमें 4G डेटा और 8GB JioNet Wi-Fi मिलता है. हालांकि कॉल और मैसेज फ्री हैं.

वोडाफोन: 499 रुपये में 2GB डेटा, 700 मिनट वॉयस कॉलिंग और 500 एसएमएस मिलते हैं.

एयरटेल: 455 रुपये में 3GB 4G डेटा के मिलता है.

महंगे प्लान्स
रिलायंस जियो: 999 रुपये के पैक में 10GB 4G डेटा के साथ 20GB JioNet WiFi मिलेगा. कॉलिंग और मैसेजिंग फ्री हैं.

वोडाफोन: 999 रुपये में 3GB डेटा और 2,000 मिनट कॉलिंग हैं इसके अलावा 500 मैसेज भी मिलेंगे.

एयरटेल: इस सेग्मेंट के दो प्लान्स हैं, एक 949 रुपये का है जिसमें 1GB डेटा और अनिलिमिटेड लोकल वॉयस कॉल मिलते हैं. दूसरा प्लान 1,199 रुपये का है जिसमें अनलिमिटेड लोकल एसटीडी वॉयस कॉलिंग मिलती है.

1,499 रुपये और 1,599 रुपये तक के प्लान्स
रिलायंस जियो: 1,499 रुपये में 20GB डेटा के साथ 40GB JioNet वाईफाई डेटा दिया जाएगा.

एयरटेल: कंपनी myPlan के तहत 1,599 रुपये में 5GB डेटा, रोजाना 100 मैसेज और अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल मिलते हैं.

Advertisement

2,499 रुपये और 2,999 रुपये
रिलायंस जियो: 2,499 रुपये में 32GB डेटा और 70GB JioNet मिलेगा. इसके अलावा कॉल्स फ्री हैं.

एयरटेल: 2,999 रुपये में कंपनी 20GB डेटा, 100 मैसेज रोजाना और अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स देती है. इससे ज्यादा का प्लान फिलहाल एयरटेल के पास नहीं है.

हालांकि रिलायंस जियो के पास एक 3,999 रुपये और 4,999 रुपये के भी प्लान हैं. इनमें 60GB डेटा और 120GB JioNet दिया जाएगा. 4,999 रुपये में 75GB डेटा और 150GB JioNet डेटा दिया जाएगा.

प्लान को देखें तो शुरुआती और मिड प्लान में रिलायंस जियो बाजी मारता है. लेकिन हाई प्लान्स में डेटा को छोड़ दें तो कॉलिंग में कोई खास फर्क नहीं है, सभी कंपनियां अनलिमिटेड कॉल दे रही हैं.

हालांकि आने वाले दिनों में दूसरी कंपनियां अपने प्लान की कीमते घटाएंगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो के बाद अब एयरटेल और वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियां भी सस्ते में 4G डेटा वाले प्लान लाएंगी.

Advertisement
Advertisement