scorecardresearch
 

गूगल हार्डवेयर इवेंट : दो नए स्मार्टफोन, होम स्पीकर और VR हेडसेट होंगे लॉन्च

गूगल का हार्डवेयर इवेंट 'Made by Google' में आज क्या होगा लॉन्च इसके बारे में विस्तार से जानिए यहां.

Advertisement
X
गूगल इस बार अपने अगले स्मार्टफोन का प्रचार बड़े स्तर पर कर रहा है
गूगल इस बार अपने अगले स्मार्टफोन का प्रचार बड़े स्तर पर कर रहा है

Advertisement

भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे टेक दिग्गज गूगल अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में इस साल का सबसे बड़ा इवेंट आयोजित करने वाला है. इस बार का इवेंट पिछले इवेंट से कई मायनों में खास है. इस बार कंपनी अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक नए ब्रांड Pixel के तहत लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी लगातार जोर शोर से प्रोमोशन कर रही है.

हालांकि एक ब्रिटिश रिटेलर ने गूगल के स्मार्टफोन्स को कथित तौर पर लीक कर दिया है. इसकी फोटोज और स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं. हमने पहले भी बताया है कि ये दो स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL होंगे . गौरतलब है कि इस बार मोटोरोला मोबिलिटी के पूर्व प्रेसिडंट रिक ऑस्टेर्लो गूगल हार्डवेयर डिजाइन के बॉस हैं और इसलिए गूगल के फैंस को इनसे काफी उम्मीदे हैं.

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही रिटेलर ने जारी किए गूगल के Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन

Advertisement

इस बार Apple के दोनों iPhone 7 और iPhone 7 Plus पिछली बार की तरह बाजार में धमाल मचाने में नाकामयाब ही दिख रहे हैं. सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 7 फट रहा है. ऐसे में गूगल अपने हाई एंड स्मार्टफोन से एप्पल और सैमसंग यूजर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला.

गूगल होम
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के अलावा इस इवेंट में गूगल होम स्मार्ट स्पीकर लॉन्च होगा जिसे कंपनी ने Google I/O 2016 के दौरान पेश किया था. अमेजॉन इको के बारे में अगर जानते हैं तो यह भी वैसा ही स्पीकर है लेकिन इको से ज्यादा स्मार्ट है.

इसमें गूगल ऐसिस्टेंट दिया गया है जो अब गूगल नाउ को रिप्लेस कर लेगा.

क्रोमकास्ट अल्ट्रा
गूगल के इवेंट में क्रोमकास्ट डोंगल भी लॉन्च हो सकता है जो 4K वीडियो सपोर्ट करेगा.

OnHub Router और Daydream VR Headset
गूगल ने अपने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2016 के दौरान Daydream पेश किया था जो आज लॉन्च हो सकता है. बता दें कि यह ऑक्य़ूलस और सैमसंग के गियर वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से अलग होगा.

Andromeda
गूगल हाईब्रिड ऑपरेटिंग सिस्टम लाने वाला है जिसे एंड्रॉयड और क्रोम ओएस को मिला कर बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे कंपनी कंप्यूटर, मोबाइल और टैबलेट तीनों में चलाने के लिए डेवलप किया जा रहा है. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग तो नहीं होगी, लेकिन इस इवेंट में इसका ऐलान संभव है.

Advertisement
Advertisement