1 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो 4G सर्विस के बारे में बताया. हालांकि तब ज्यादातर फ्री वाले प्लान के बारे में ही बताया गया था. 5 सितंबर यानी आज से जियो की सर्विसेज लाइव हो गई हैं. स्टैंडर्ड टर्म्स एंड कंडिशन्स की शुरुआत हो चुकी है. कंपनी की वेबसाइट पर प्रीपेड और पोस्टपेड के प्लान्स लाइव कर दिए गए हैं. पोस्टपेड का शुरुआती प्लान 149 रुपये का है जो दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ता है.
वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक 10 अलग अलग प्लान्स हैं. सभी प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग फ्री हैं. सस्ते प्लान में दूसरी कंपनियों की तरह डेटा के मामले में कुछ खास नहीं है. लेकिन कॉल और मैसेज फ्री हैं, हालांकि कॉलिंग में अभी दिक्कते आ रही हैं.
रात का मतलब सिर्फ 3 घंटे: ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी प्लान में बताया गया है कि रात में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. लेकिन यहां रात का मतलब सिर्फ तीन घंटे से है जो 2AM से शुरू हो कर सुबह 5AM तक चलेगा.
वीडियो कॉलिंग फ्री हो कर भी फ्री नहीं: वीडियो कॉलिंग आपको दिए गए डेटा में से होगी, यानी इससे आपके डेटा की खपत होगी.
एप की सब्सक्रिप्शन एक साल तक फ्री है लेकिन डेटा के लिए पैसे देने होंगे: जियो एप की सब्सक्रिप्शन तो अगले साल तक के लिए फ्री है, लेकिन इसे यूज करने के लिए आपको डेटा की जरूरत होगी और इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. आप खुद तय कर सकते हैं कि यह फ्री है नहीं. इन एप्स को यूज करने के लिए आपके पास जियो सिम होना जरूरी है.
सस्ते पैक से शुरुआत नहीं: तीन पैक ऐसे हैं जिन्हें नए कस्टमर्स शुरुआत में रिचार्ज नहीं करा सकते हैं. इनमें 19 रुपये, 129 रुपये और 299 रुपये के पैक्स शामिल हैं. यानी इसे आप ऐड वन कह सकते हैं. इनकी वैलिडिटी भी एक दिन और सात दिन ही हैं.
अनलिमिटेड या लिमिटेड?: डेटा यूसेज में एक बड़ी शर्त ये है कि एक अनलिमिटेड का मतलब एक दिन में 4GB डेटा से है. अगर आपने 4GB यूज कर लिया तो फिर स्पीड 128Kbps की हो जाएगी जिससे वीडियो देख पाना भी मुश्किल है.
फ्री मैसेज में लिमिट: जियो सिम से यूजर्स को हर दिन 100 मैसेज दिए जाएंगे. फिलहाल यह साफ नहीं है कि 100 से ज्यादा मैसेज पर पैसा लगेगा या मैसेज सेंड होगा ही नहीं.
JioNet Hotspot की उपलब्धता की जनकारी नहीं: सभी प्लान में WiFi Data/JioNet hotspot का जिक्र है. इसका मतलब ये कि जहां रिलायंस जियो का पब्लिक वाईफाई होगा वहां आपको ये डेटा मिलेगा. इसके लिए पब्लिक वाईफाई में लॉगइन करना होगा. आप इस बात को लेकर आप भ्रम में न पड़ें कि ये डेटा आपके सिम पर मिल रहा है, क्योंकि भारत में पब्लिक वाईफाई की स्थिति बदतर है.
ये तमाम टर्म्स और कंडिशन 1 जनवरी 2017 से शुरू होंगे. हालांकि डेटा लिमिट्स और दूसरी शर्त अभी भी है, फर्क सिर्फ इतना है कि अभी सबुकछ फ्री है.