scorecardresearch
 

एचएमडी ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता बता रहे हैं Nokia 8 के बारे में

एचएमडी ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 के तीन खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. नोकिया के दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन का रेस्पॉन्स कैसा है और Nokia 3310 की उपलब्धता कम क्यों है? ऐसे ही सवालों के जवाब जानने की कोशिश की है आज तक टेक ने. 

Advertisement
X
एचएमडी ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता
एचएमडी ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता

Advertisement

फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल जिसके पास नोकिया के हैंडसेट बनाने लाइसेंस है. इस कंपनी के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने आज तक टेक से खास बात चीत की है. इस दौरान उन्होंने नोकिया 8 की खूबियों के बारे में बताया है. इसके साथ ही उन्होंने Nokia 3310 के बारे में भी जानकारी दी, जिसो आम तौर पर रिटेल स्टोर्स में आउट ऑफ स्टॉक रहता है. यह स्मार्टफोन 14 ऑक्टूबर से मिलेगा.

अजय मेहता के मुताबिक Nokia 8 में कई खास फीचर्स हैं जो दूसरे स्मार्टफोन में नहीं मिलते हैं. बोथी फीचर एक बेहतरीन फीचर है जिसके जरिए रियर और फ्रंट दोनों कैमरे काम करेंगे. रिकॉर्डिंग के दौरान दोनों तरफ कैप्चर कर सकते हैं. खासतौर पर यूट्यूब और फेसबुक लाइव में इससे यूजर्स को काफी आसानी होगी. डुअल साइट कैमरे के जरिए लाइव वीडियोज करने मे इसलिए भी आसानी होगी कि अब अगर आप किसी का इंटरव्यू करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी दूसरे की मदद लेने की जरूरत नहीं होगी.  

Advertisement

दूसरा खास फीचर इसमें दिया गया ओजो ऑडियो है जो नोकिया की अपनी टेक्नॉलॉजी . अजय मेहता के मुताबिक ये ऑडियो टेक्नॉलॉजी सराउंडिंग साउंड की क्लैरिटी को अच्छे से कैप्चर कर सकता है. यानी आपको अच्छी ऑडियो क्वॉलिटी मिलती है. उन्होंने कहा है कि इन तीन खास फीचर्स की वजह कंज्यूमर के एक्सपीरिएंस को और भी बेहत करेंगे. अजय मेहता के मुताबिक यह पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसमे जाइस ऑप्टिक्स टेक्नॉलॉजी दी गई है.

इसके अलावा उन्होंने कहा है, ‘हमारा फोन 40 स्टेज एनोडाइज्ड मशीनिंग प्रोसेस से बनाया गया है. इसका एल्यूमिनियम यूनिबॉडी इंडस्ट्री के बेस्ट में यूनिबॉडी में से एक है’

नोकिया के मुताबिक ये Nokia 8 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलेगा. कंपनी के मुताबिक नोकिया के एक्सक्लूयसिव 450 डिस्ट्रिब्यूटर हैं जो 90 हजार दुकानों पर सर्विस देते हैं. ऑनलाइन अमेजॉन वेबसाइट के साथ पार्टर्शिप की गई है जहां से ये स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है.

नोकिया के तीनों एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा है कि सभी स्मार्टफोन का बेहतरीन रेस्पॉन्स रहा है. Nokia 6 के लिए अमेजॉन पर 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए है और यह हैंडसेट मिनट भर में सोल्ड आउट हो गया.

Nokia 3310 बाजार में उपलब्ध तो है, लेकिन उपलब्धता कम है

Advertisement

अजय मेहता के मुताबिक Nokia 3310  का डिमांड काफी ज्यादा है और जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी. अब फैक्ट्री में इसकी मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ा दी गई है और आने वाले समय में यह आसानी से उपलब्ध होगा. अजय मेहता ने Nokia 3310 के रेस्पॉन्स के बारे में कहा, ‘जितना 3310 मार्केट में देते हैं उतना ज्यादा मार्केट चाहता है 3310’.  मार्केट के इस डिमांड को फुलफिल करने के लिए हमने पहले से ही इसकी मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ा दी हा और आगे भी बढ़ाएंगे.

Advertisement
Advertisement