HMD ग्लोबल ने अपनी बेवसाइट पर नोकिया मोबाइल फैन फेस्टिवल का आयोजन किया है. कंपनी ग्राहकों को 4,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड, वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और कई और ऑफर्स दे रही है. नोकिया मोबाइल फैन फेस्टिवल पहले से ही लाइव है. इसमें Nokia 8.1, Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन्स शामिल हैं. ध्यान रहे 18 साल से ज्यादा के ही यूजर्स इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
कंपनी मोबाइल फैन फेस्टिवल के दौरान नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन, एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपये का गिफ्ट कार्ड और वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है. NPU की रिपोर्ट के मुताबिक गिफ्ट कार्ड को 7 दिनों के भीतर मेल कर दिया जाएगा. एयरटेल के ग्राहक 249 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज पर 360GB एडिशनल डेटा का लाभ ले सकते हैं.
Cashify के साथ साझेदारी में नोकिया की ओर से पुराने डिवाइसेज के एक्सचेंज पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 'FANFESTIVAL' प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. सेल का लाभ 25 जुलाई तक लिया जा सकता है.
Nokia 6.1 Plus की बात करें तो इसके 4GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं सेल के दौरान इसके 6GB मॉडल को 14,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. Nokia 7.1 की बात करें तो सेल के दौरान इस स्मार्टफोन के 4GB वेरिएंट की बिक्री 15,999 रुपये में हो रही है. अंत में Nokia 8.1 की बात करें तो ग्राहक इसके 4GB वेरिएंट को सेल के दौरान 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Nokia 8.1 में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ डुअल रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है.