scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ Nokia 5 का नया वैरिएंट, जानिए कीमत और फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल टोन फ्लैश दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Nokia 5
Nokia 5

Advertisement

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में Nokia 5 का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. इस वैरिएंट में 3GB रैम दिया गया है. इसकी बिक्री सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 7 नवंबर से शुरू होगा. हालांकि 14 नवंबर से यह रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा. यह दो कलर वैरिएंट – मैट ब्लैक और टेंपर्ड ब्लू में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 13,499 रुपये है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 16GB इंटरनल मेमोरी है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक कर सकते हैं.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जिसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल टोन फ्लैश दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Nokia 5 एंड्रॉयड Nougat पर चलता है, लेकिन इसमें जल्द ही एंड्रॉयड का नया वर्जन Oreo दिया जाएगा. कनेक्टिविटी और सेंसर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और जायरोस्कोप सेंसर सहित वाईफाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी 3,000mAh की है.

एचएमडी ग्लोबल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने कहा है, ‘Nokia 5 अपने शानदार डिजाइन की वजह से ही पहले से पॉपुलर है और अब हमने इसमें ज्यादा मेमोरी दे दी है ताकि उसी डिजाइन में नोकिया फैंस को ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिल सके’

गौरतलब है कि हाल में कंपनी ने अपने सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन Nokia 2 का ऐलान किया है. इसकी भारत में कीमत लगभग 7 हजार रुपये होगी. इस फोन की कई खासियते हैं जिनमें से एक ये है कि इस बजट स्मार्टफोन में भी आने वाले समय में एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन ओरियो का सपोर्ट दिया जाएगा.

डुअअल सिम सपोर्ट वाले Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5-इंच LTPS HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- कॉपर ब्लैक, पीवटर ब्लैक और पीवटर व्हाइट में खरीद पाएंगे. इसमें 1.3GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर दिया गया है. नोकिया 2 में 1GB रैम दिया गया है और इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement