scorecardresearch
 

25 साल पहले लॉन्च हुआ था Nokia 2010, फिर से होगी वापसी

Nokia 2010 में वही ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है जो कंपनी के क्लासिक सीरीज में दिया जाता है. हालांकि रिपोर्ट् में कहा गया है कि इसमें एचएमडी ग्लोबल और फेसबुक के पार्टनर्शिप के तहत फेसबुक और व्हाट्सऐप का सपोर्ट दिया जा सकता है.

Advertisement
X
Nokia 2010
Nokia 2010

Advertisement

दो साल पहले एचएमडी ग्लोबल ने अब तक के सबसे पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3310  को री- लॉन्च किया था.  1994 में यानी लगभग 25 साल पहले Nokia 2010 क्लासिक फीचर फोन लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया 25वीं सालगरिह के मौके पर कंपनी Nokia 2010 को नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा.

एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल नोकिया के पहले हैंडसेट की 25वीं सालगिरह है और इसी मौके पर कंपनी Nokia 2010 का नया वर्जनल लॉन्च करेगी. हालांकि इसका डिजाइन नया होगा और इसमें कलर स्क्रीन के साथ 4G कनेक्टिविटी भी दी जाएगी. इसी साल कंपनी ने Nokia 8110 लॉन्च किया है जिसे बनाना फोन भी कहा जाता है.

Nokia 2010 में वही ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है जो कंपनी के क्लासिक सीरीज में दिया जाता है. हालांकि रिपोर्ट् में कहा गया है कि इसमें एचएमडी ग्लोबल और फेसबुक के पार्टनर्शिप के तहत फेसबुक और व्हाट्सऐप का सपोर्ट दिया जा सकता है. इस फोन को A10  का नाम दिया जा सकता है और इसे Nokia 3310 की तरह ही कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.  एचएडी ग्लोबल की तरफ से अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि 4 अप्रैल को भारत में नए नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. एचएमडी ग्लोबल ने ने हाल ही में Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco ग्लोबल लॉन्च किया है,  इसलिए उम्मीद है कि ये तीनों स्मार्टफोन 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो सकते हैं. इसके अलावा हाल ही में Nokia 1 Android Oreo Go edition लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,499 रुपये है.  

इन तीनों स्मार्टफोन्स की संभावित कीमतों की बात करें तो Nokia 6 (2018) की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है , जबकि Nokia 7 Plus की कीमत 30,000 के अंदर हो सकती है. Nokia 8 Sirocco कंपनी का हाई एंड स्मार्टफोन है और इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है.

Advertisement
Advertisement