Nokia ब्रांड के तहत स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में नोकिया के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, HMD ग्लोबल ने 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Nokia 6.1 Plus, Nokia 2.1 और Nokia 1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है. अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक की कटौती की गई है. माना जा सकता है कि कंपनी द्वारा ये कदम ग्राहकों को लुभाने के लिए उठाया गया है.
NokiaPowerUser की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने रिटेल पार्टनर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को एक नोट भेजा है, जिसमें कंपनी ने कीमतों में कटौती की जानकारी दी है. नई कीमतें 4 अप्रैल से ही प्रभावी हो गई हैं. नोट के मुताबिक, Nokia 1 अब 4,999 रुपये की जगह 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यहां 1,000 रुपये की कटौती की गई है. कीमत के लिहाज से अब इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी रेडमी गो से होगा. साथ ही अब ये भारतीय बाजार में किसी बड़ी कंपनी का सबसे सस्ता एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन भी बन गया है.
नोट के अनुसार Nokia 2.1 को अब कीमत में कटौती के बाद 6,499 रुपये की जगह 5,499 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी यहां भी 1,000 रुपये की कटौती की गई है. इसके अलावा Nokia 6.1 Plus 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत अब 18,499 रुपये की जगह 16,999 रुपये कर दी गई है. यानी यहां 1,500 रुपये की कटौती की गई है.
इसके अलावा ग्राहक 5 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल 2019 के बीच HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ EMI ऑफर Pinelabs के जरिए सेलेक्ट करते हैं उन्हें 15 प्रतिशत कैशबैक का भी लाभ मिलेगा. गौर करने वाली बात ये भी नई कीमतें ऑनलाइन भी दिखाई पड़ रही हैं. ऐसे में नई कीमतों में Nokia 1, Nokia 2.1 या Nokia 6.1 Plus को खरीदने वाले ग्राहक ऑनलाइन भी इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं.