एचएमडी ग्लोबल ने एक के बाद एक नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने शुरू किए हैं. हाल ही में कंपनी ने बजट स्मार्टफोन Nokia 2 लॉन्च किया है. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कंपनी एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है जिसका नाम Nokia 1 होगा.
एंड्रॉयड गो, गूगल का लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में गूगल का यह ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 1 को उभरते हुए स्मार्टफोन बाजार के लिए डिजाइन किया गया है.
ट्विटर यूजर एल्डर मुर्टाजिन ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि Nokia 1 गूगल के Android Oreo (GO Edition) का हिस्सा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. इसमें एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा और दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 5000 रुपये के अंदर ही होगी.
गौरतलब है कि Android Oreo गो एडिशन के लिए गूगल ने खास ऐप इकोसिस्टम तैयार किया है. इनमें यूट्यूब गो, मैप गो, ऐसिस्टेंट गो, फाइल्स गो और गूगल गो जैसे ऐप शामिल होंगे. इन ऐप्स की खासियत यह कि इन्हें धीमे इंटरनेट स्पीड और कम स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स में भी चलाया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने इसके बार में कोई भी जानकारी नहीं दी है.
नोकिया ने अभी तक भारत में Nokia 8, Nokia 6, Nokia 5, Nokia 3 और Nokia 2 लॉन्च किए हैं. इनमें से Nokia 8 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जबकि Nokia 2 बजट स्मार्टफोन है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Nokia 1 अगले साल मार्च में लॉन्च होगा.