scorecardresearch
 

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Honor 20 Lite लॉन्च, जानें कीमत-खूबियां

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ हुआवे के सब ब्रांड हॉनर ने अपने Honor 20 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें खास बातें.

Advertisement
X
Honor 20 Lite
Honor 20 Lite

Advertisement

Honor 20 Lite को लॉन्च कर दिया गया है. ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन्स है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, ड्यूड्रॉप-स्टाइल नॉच और एंड्रॉयड पाई का सपोर्ट मिलेगा. ये कंपनी के Honor 10 Lite स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. गौर करने वाली बात ये है कि अपग्रेडेड वर्जन होने के बावजूद नए स्मार्टफोन में पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिले हैं. आपको बता दें हॉनर का 21 मई को बड़ा इवेंट होने जा रहा है जहां नए Honor 20 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे.

Honor 20 Lite की कीमत मलेशिया में RM 949 (लगभग 15,900 रुपये) और UK में GBP 249 (लगभग 22,500 रुपये) रखी गई है. हॉनर ने जानकारी दी है कि इसे मलेशिया में सेल में उपलब्ध करा दिया गया है, वहीं यूरोपियन और साउथ ईस्ट एशियन मार्केट में इसकी बिक्री जल्द ही की जाएगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसे भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि अभी लॉन्चिंग की तारीख सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत मलेशिया की कीमत के आसपास रखी जा सकती है.

Advertisement

Honor 20 Lite को तीन कलर वेरिएंट- फैंटम रेड, फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लू में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. हालांकि सारे कलर वेरिएंट्स को सभी बाजारों में नहीं मिलेंगे.

Honor 20 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

Honor 20 Lite एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड EMUI 9.0 पर चलता है. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.21-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3,400mAh की है. ये सारे स्पेसिफिकेशन्स Honor 10 Lite वाले ही हैं.

फोटोग्राफी ही खासतौर पर वो सेक्शन है, जिसमें नया स्मार्टफोन पिछले मॉडल से अलग है. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 24 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है. यहां सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही ये फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement