scorecardresearch
 

Honor 20 की कीमत घटी, 26 नवंबर से Amazon पर होगी बिक्री

Amazon इंडिया की साइट पर Honor 20 की बिक्री 26 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इस स्मार्टफोन को जून के महीने में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Honor 20
Honor 20

Advertisement

  • Honor 20 की कीमत घटा दी गई है
  • Amazon इंडिया पर मिलेगी अतिरिक्त छूट
Amazon इंडिया की साइट पर Honor 20 की बिक्री 26 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इस स्मार्टफोन को जून के महीने में लॉन्च किया गया था. अब तक इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर हो रही थी. हालांकि अब हुआवे के सब ब्रांड Honor ने ऐमेजॉन इंडिया के साथ साझेदारी की है. ऐसे में इसे अब ऐमेजॉन से भी खरीदा जा सकेगा. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की गई है. साथ ही इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर 29 नवंबर तक Honor 20 पर एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. Honor 20 के अलावा  Honor 20i को भी 30 नवंबर तक स्पेशल प्राइस में सेल किया जा रहा है.

भारत में Honor 20 की कीमत सिंगल 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये रखी गई थी. हालांकि अब इसकी कीमत में कटौती की गई है और इसे 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री इसी कीमत पर हो रही है और ऐमेजॉन इंडिया की साइट पर भी इसे इसी कीमत में सेल किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि 26 से 29 नवंबर तक ग्राहक Amazon इंडिया पर Honor 20 पर 2 हजार रुपये के एडिशनल डिस्काउंट का लाभ भी ले सकेंगे. इससे इसकी कीमत 22,999 रुपये हो जाएगी.

Advertisement

फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या ऐमेजॉन पर सेल शुरू होने के बाद Honor 20 को फ्लिपकार्ट से हटा दिया जाएगा?. याद के तौर पर बता दें Honor 20 को Honor 20i और Honor 20 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. ये फोन मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में आता है.

Honor 20 के अलावा Honor 20i के सिंगल 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी 30 नवंबर तक 10,999 रुपये की स्पेशल कीमत में उपलब्ध कराया गया है. वैसे इसकी कीमत 14,999 रुपये है. इस स्पेशल कीमत में फिलहाल स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. वहीं ऐमेजॉन की साइट पर नई कीमत नजर नहीं आ रही है.

Honor 20 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड पाई बेस्ड Magic UI 2.1, होल-पंच डिजाइन के साथ 6.26-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) ऑल-व्यू डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 980 प्रोसेसर, 48MP क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3,750mAh की बैटरी मिलती है.

Advertisement
Advertisement