scorecardresearch
 

चार रियर कैमरे वाले Honor 20 की भारत में आज पहली सेल, साथ है ये खास ऑफर

Honor 20 की आज भारत में पहली सेल है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की तमाम खूबियां और कीमत.

Advertisement
X
Honor 20
Honor 20

Advertisement

Honor 20 की आज भारत में पहली सेल है. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को देश में दो हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी है और इसे सिंगल वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

ग्राहक Honor 20 को आज यानी 25 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने 'लव इट ऑर रिटर्न इट' चैलेंज को पेश किया है. इसके तहत ग्राहक पसंद ना आने पर 90 दिनों के भीतर इस स्मार्टफोन को वापस कर सकते हैं. अगर इस समयावधि के दौरान फोन वापस किया गया तो कंपनी 90 प्रतिशत पैसा वापस कर देगी. इसके अलावा 5,500 प्रति महीने की शुरुआती कीमत से ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी लाभ ले सकते हैं. साथ में जियो के भी ऑफर्स हैं.

Advertisement

Honor 20 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में FHD+ (2340x1080) रिजोल्यूशन के साथ 6.26-इंच ऑलव्यू पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. हॉनर ने रियर ग्लास पैनल में 3D ट्रिपल मेश टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड Magic UI 2.1 पर चलता है. फ्लैगशिप Honor 20 में Dual-NPU के साथ HiSilicon Kirin 980 AI प्रोसेसर दिया गया है, जोकि 7nm प्रोसेस बेस्ड है. साथ ही इसमें बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए GPU टर्बो 3.0 दिया गया है. Honor 20 की बैटरी 3,750mAh की है.

Honor 20 में फोटोग्राफी के लिए AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें मेन कैमरा 48MP सोनी IMX586 सेंसर है. यहां f/1.4 अपर्चर, 4-इन-1 लाइट फ्यूजन, OIS, AIS और EIS सपोर्ट, PDAF, AI अल्ट्रा क्लैरिटी और AIS सुपर नाइट मोड दिया गया है. इसके अलावा यहां 16 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है जिसे कार्ड की मदद से यहां नहीं बढ़ाया जा सकता.

Advertisement
Advertisement