scorecardresearch
 

कल से शानदार स्मार्टफोन Honor 6X पर मिलेगी इतने हजार की छूट

Honor ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Honor 6X के कीमत में कटौती की जानकारी दी है. इस स्मार्टफोन में बुधवार 9 अगस्त से लेकर शनिवार 12 अगस्त तक 1000 रुपये का लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट दिया जाएगा. ग्राहक इस ऑफर का फायदा अमेजन इंडिया से उठा सकते हैं.

Advertisement
X
Honor 6X
Honor 6X

Advertisement

Honor ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Honor 6X के कीमत में कटौती की जानकारी दी है. इस स्मार्टफोन में बुधवार 9 अगस्त से लेकर शनिवार 12 अगस्त तक 1000 रुपये का लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट दिया जाएगा. ग्राहक इस ऑफर का फायदा अमेजन इंडिया से उठा सकते हैं.

याद के तौर पर बता दें कंपनी ने 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज की कीमत घटाकर 12,999 रुपये से 11,999 रुपये कर दी थी, वहीं इसके 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये से कम कर 13,999 रुपये कर दी थी. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इस साल जनवरी में लॉन्च किया था.

हाइब्रिड डुअल सिम वाल Honor 6X EMUI 4.1 बेस्ड एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा और आने दिनों में इसमें एंड्राइड 7.0 नूगट का अपडेट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है साथ ही फोन में एक नया फीचर 'आई कंफर्ट मोड' ऐड किया गया है जो अपने आप ही ब्लू लाइट को फिल्टर कर लेता है. Honor 6X में MediaTek ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके इंटरनल स्टोरेज को कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

फोन की खास बात इसका कैमरा ही है, इसके रियर में दो कैमरा दिया गया है जिसमें से एक 12 मेगापिक्सल का है जो फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ आएगी. इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यही इसे खास बनाता है क्योंकि ये ब्लर्ड बैकग्राउंड पैदा करने के लिए डेप्थ ऑफ को कंट्रोल करेगा. वहीं स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 77 डिग्री वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का है. गौरतलब है कि कैमरे की यही खूबियां iPhone 7 Plus में मिलती हैं. Honor 6X के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

क्नेक्टीविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Bluetooth, wi-fi, GPS दिया गया है. इस फोन में 3340mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है. जो 600 घंटे का स्टैंडबाई टाइम और 11.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकने में सक्षम है. साथ में बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से भी लैस है जो फोन को 2.5 घंटे में पूरा चार्ज कर देगा.

Advertisement
Advertisement