Honor 7A और Honor 7C स्मार्टफोन्स को भारत में नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है. ये दोनों बजट स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट और अमेजन पर एक्सक्लूसिव रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. Honor 7A की कीमत भारत में 8,999 रुपये रखी गई है और ग्राहक 29 मई 12pm IST से इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
वहीं, Honor 7C की कीमत भारत में 3GB/32GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 31 मई 12pm IST से अमेजन इंडिया की साइट से खरीद पाएंगे. दोनों ही स्मार्टफोन्स ग्राहकों को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.
लॉन्च ऑफर के तौर पर रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक दिया जाएगा, साथ ही Honor 7A के साथ 50GB अतिरिक्त डेटा और Honor 7C के साथ 100GB डेटा मुफ्त में दिया जाएगा.
Honor 7A के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Honor 7A एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है. इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.7-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और Adreno 505 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3000mAh की है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Honor 7A के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. दोनों कैमरों में AI बेस्ड फीचर्स और इमेज ब्लर फीचर दिए गए हैं. दूसरी तरफ दोनों वेरिएंट्स के फ्रंट में सॉफ्ट सेल्फी लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें माइक्रो-USB, हॉटस्पॉट के साथ Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.2, GPS, GLONASS, और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इस स्मार्टफोन का वजन 150 ग्राम है.
Huawei Honor 7C स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor 7C एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड कंपनी के EMUI 8.0 पर चलता है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.99-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB/4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Honor 7C के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे के मौजूद हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है. साथ ही इसके रियर और फ्रंट दोनों कैमरों में पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है.
इस स्मार्टफोन के 32GB/64GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, 3G, 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth 4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो-USB और FM रेडियो मौजूद है. साथ ही इसके रियर में फिंरगप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
इन दोनों स्मार्टफोन्स में खास फीचर के तौर पर Histen's 3D साउंड इफेक्ट, राइड मोड, पार्टी मोड और पेटीएम फिंगरप्रिंट सिंगल टच एक्सेस दिया गया है.