scorecardresearch
 

अब Honor के इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना होगा

Honor का हाल ही में लॉन्च किया गया 7C स्मार्टफोन अब ओपन सेल में भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे भारत में पिछले महीने  Honor 7A के साथ लॉन्च किया गया था. अब तक इस स्मार्टफोन को भारत में फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा रहा था. ग्राहक इसे ओपन सेल में अमेजन इंडिया की साइट से खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ भी उठा सकते हैं.

Advertisement
X
Honor 7C
Honor 7C

Advertisement

Honor का हाल ही में लॉन्च किया गया 7C स्मार्टफोन अब ओपन सेल में भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे भारत में पिछले महीने  Honor 7A के साथ लॉन्च किया गया था. अब तक इस स्मार्टफोन को भारत में फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा रहा था. ग्राहक इसे ओपन सेल में अमेजन इंडिया की साइट से खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ भी उठा सकते हैं.

वहीं, Honor 7C की कीमत भारत में 3GB/32GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं. बहरहाल, Honor 7C को ओपन सेल में उपलब्ध कराए जाने से Xiaomi के Redmi Note 5 और Redmi 5 के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी. क्योंकि ये भी 10 हजार रुपये के सेगमेंट में आते हैं.

Advertisement

Huawei Honor 7C स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor 7C एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड कंपनी के EMUI 8.0 पर चलता है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.99-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB/4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Honor 7C के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे के मौजूद हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/2.0 है. साथ ही इसके रियर और फ्रंट दोनों कैमरों में पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के 32GB/64GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, 3G, 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth 4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो-USB और FM रेडियो मौजूद है. साथ ही इसके रियर में फिंरगप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

इन दोनों स्मार्टफोन्स में खास फीचर के तौर पर Histen's 3D साउंड इफेक्ट, राइड मोड, पार्टी मोड और पेटीएम फिंगरप्रिंट सिंगल टच एक्सेस दिया गया है.

Advertisement
Advertisement