Huawei के ब्रांड Honor ने बुधवार को चीन में Honor 7X को लॉन्च किया है. ये पिछले साल लॉन्च हुए Honor 6X का ही अगला मॉडल है. इस हाई एंड एंड्रायड स्मार्टफोन में 18:9 डिस्प्ले दिया गया है और ये तीन वैरिएंट में बाजार में उतारा गया है.
Honor 7X को 32GB, 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज में उतारा गया है, इनकी कीमत क्रमश: CNY 1,299 (लगभग 12,890 रुपये), CNY 1,699 (लगभग 16,850 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 19,820 रुपये ) रखी गई है. ग्राहक Honor 7X को औरोरा ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. चीन में ये स्मार्टफोन 17 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.
Honor 7X में 5.93-इंच फुल-HD+ (1080x2160 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor 7X EMUI 5.1 बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 3340mAh की है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का दो कैमरा दिया गया है वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. Honor 7X 32GB, 64GB और 128GB के तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.1 LE, GPS / GLONASS सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा.